प्रयागराज में मुस्लिम बुजुर्ग ने लगाए योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे, अतीक की हत्या पर ये कहा

UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग चार मई को होने वाली है. वोटिंग से पहले…

आनंद राज

• 09:59 AM • 02 May 2023

follow google news

UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग चार मई को होने वाली है. वोटिंग से पहले मंगलवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. वहीं मंगलवार को चुनाव प्रचार के लिए प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे, जहां उन्हें सुनने के लिए काफी बड़ी संख्या में लोग आए. वहीं  रैली के बाद एक मुस्लिम बुजुर्ग को सीएम योगी और प्रधानमंत्री मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए देखा गया. वहीं यूपी तक ने जब उस मुस्लिम बुजुर्ग से बात की तो उसने प्रयागराज में मुस्लिम मतदाताओं के बारे में काफी कुछ बताया.

यह भी पढ़ें...
मुस्लिम बुजुर्ग ने लगाए योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे

बता दें कि प्रयागराज में कुछ दिनों पहले माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस गोलीकांड के बाद ऐसा माना जा रहा था कि मुस्लिम वोटर भाजपा से बेहद खफा है. लेकिन प्रयागराज में सीएम योगी की जनसभा में मुस्लिम बुजुर्ग एजाज मियां ऐसे मिले जो हर बातों को दरकिनार करते हुए भाजपा के पक्ष में नजर आए. सीएम योगी का भाषण सुनने के बाद एजाज मियां ने यूपी तक से बातचीत में कहा है कि, ‘इस बार मुसलमान सीएम योगी के साथ है. सीएम योगी जो कहते हैं वह करते भी हैं इसलिए मुसलमान वर्ग उन्हें पसंद करता है.’

इसे भी पढ़ें – अतीक अहमद के मारे जाने के बाद जब प्रयागराज के लूकरगंज में हुई CM योगी की रैली, ऐसा था नजारा

वहीं अतीक अहमद की हत्या के बाद मुस्लमानों के खफा होने के सवाल पर एजाज मियां ने जवाब दिया कि,’मुसलमान वर्ग खफा नहीं है बल्कि खुश है. जो मुस्लिम नराजा है वो काफी कम संख्या में है और प्रयागराज में 90 प्रतिशत मुस्लमान सीएम योगी के साथ है. इस बार चुनाव में मुस्लमान बीजेपी को वोट देकर और भी मजबूत कर देगा.’

    follow whatsapp