देवरिया: इलाज के दौरान प्रसूता की मौत! ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप, अस्पताल सील

राम प्रताप सिंह

• 05:44 AM • 31 Oct 2022

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria) जिले में प्रसूता को आशा कार्यकर्ता द्वारा झांसे में लेकर प्राइवेट अस्पताल पहुंचा दिया गया. आरोप है कि यहां…

UPTAK
follow google news

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria) जिले में प्रसूता को आशा कार्यकर्ता द्वारा झांसे में लेकर प्राइवेट अस्पताल पहुंचा दिया गया. आरोप है कि यहां ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरती गई और प्रसूता की मौत हो गई. मामले की सूचना मिलती ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. सूचना पर पुलिस और सीएमओ पहुंचे.

यह भी पढ़ें...

आरोप है कि अस्पताल वाले बिना बताए मृतका को दूसरी जगह रेफर करने ले जा रहे थे तभी मृतका के परिवार ने विरोध किया को अस्पताल के कर्मचारी मौके से भाग गए. बता दें कि पुलिस और सीएमओ के पहुंचने पर भी अस्पताल की तरफ से कोई भी आधिकारिक व्यक्ति सामने नहीं आया. मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल के जिम्मेदार लोग फरार हो चुके हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तो वहीं अज्ञात आशा कार्यकर्ता समेत पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 304, 120 बी के तहत केस दर्ज किया गया है.

स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल पर कार्रवाई करते हुए उसका लाइसेंस कैंसिल कर दिया है और अस्पताल को सील कर दिया गया है. इसी के साथ सीएमओ राजेश झा ने पूरे मामले की जांच के लिए समिति का गठन कर दिया है जो जल्द ही अपनी जांच रिपोर्ट सीएमओ को देगी.

दरअसल यह पूरा मामला थाना कोतवाली रुद्रपुर के ग्राम सूरजपुर से सामने आय़ा है. यहां रहने वाली बेटी की शादी गोरखपुर जिले में हुई थी लेकिन गर्भवती होने पर परिवार ने देखभाल के लिए उसे अपना पास बुला लिया था. मृतका को बीते  29 अक्टूबर को प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुचे लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे  देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. आरोप है कि यहां पर एक आशा कार्यकर्ता ने अपने कमीशन के चक्कर में मरीज को जिला अस्पताल न ले जाकर रामलक्षन चौराहे स्थित आयांश अस्पताल पर पहुंचा दिया.

आरोप है कि यहां प्रसूता का ऑपरेशन कर दिया गया और लापरवाही बरती गई. बच्चा तो सुरक्षित है लेकिन मां की मौत हो गई. मां की मौत के बाद अस्पताल वाले उसे दूसरे अस्पताल में लेकर निकल लिए लेकिन जब इस बात का मृतका के परिजनों ने विरोध किय को वह सभी फरार हो गए.

“मृतका के पिता की तहरीर पर अस्पताल के चार लोगों और अज्ञात आशा कार्यकर्ता के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. मामले की जांच की जा रही है.”

थाना प्रभारी उपेंद्र मिश्रा ने बताया

देवरिया: छठ घाट पर जाने की चल रही थी तैयारी, नाना के घर आये मासूम को पिकअप ने रौंदा, मौत

    follow whatsapp
    Main news