पत्नी शानवी को बनाना था नोरा फतेही जैसी, 3-3 घंटे करवाता था कसरत! गाजियाबाद के शिवम ने गजब कांड किए

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से अजीबो गरीब मामला सामने आया है. आरोप है कि शिवम उज्ज्वल नाम का एक शख्स अपनी पत्नी शानवी पर कसरत करने का दबाव बनाता था, जिससे वह नोरा फतेही जैसी दिखने लगे.

Ghaziabad News

मयंक गौड़

• 11:05 AM • 20 Aug 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से अजीबो गरीब मामला सामने आया है. आरोप है कि शिवम उज्ज्वल नाम का एक शख्स अपनी पत्नी शानवी पर कसरत करने का दबाव बनाता था, जिससे वह नोरा फतेही जैसी दिखने लगे. शानवी के आरोप के मुताबिक उसका पति तीन-तीन घंटे उससे एक्सरसाइज करवाता था. वहीं जब वह थकान या स्वास्थ्य कारणों से एक्सरसाइज नहीं कर पाती थी तो कई दिनों तक  उसे खाना नहीं दिया जाता था. शिवम अक्सर अपनी पत्नी को ताना मारता था क्योंकि उसे नोरा फतेही जैसी खूबसूरत पत्नी चाहिए थी.शानवी ने अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ महिला थाने में गंभीर शिकायत दर्ज कराई हैं. 

यह भी पढ़ें...

शानवी की शादी मार्च 2025 में गाजियाबाद में धूमधाम से हुई थी.शादी में आभूषण, 24 लाख रुपये की महिंद्रा स्कॉर्पियो, 10 लाख की नकदी सहित कुल लगभग 76 लाख रुपये का खर्च आया था. इसके बावजूद शादी के बाद पति और ससुरालवालों ने जमीन, नकदी और महंगे सामान की लगातार मांग की. महिला ने बताया कि उसके पति शिवम उज्ज्वल सरकारी फिजिकल एजुकेशन टीचर हैं. वह अक्सर उसे ताना देते और कहता कि उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई है क्योंकि उन्हें तो नोरा फतेही जैसी खूबसूरत लड़की मिल सकती थी. 

पत्नी का आरोप है कि उसका पति दूसरी लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो देखता रहता था. जब उसने इसका विरोध किया तो उसे मारपीट कर चुप करा दिया गया.  महिला ने सास-ससुर और ननद पर भी मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना, गाली-गलौज और बार-बार दहेज मांगने का आरोप लगाया है. उसने कहा कि उसे मायके से कपड़े,ओवन और गहने लाने के लिए दबाव डाला गया.

शिकायत के अनुसार शादी के कुछ समय बाद महिला गर्भवती हुई. लेकिन इस दौरान भी ससुराल पक्ष ने उसे ऐसी चीजें खाने को दीं जिससे उसकी तबियत खराब हो गई. जुलाई 2025 में उसे अत्यधिक रक्तस्राव और असहनीय दर्द की स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.  इस दौरान डॉक्टरों ने बताया कि मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न और गलत खान-पान के कारण उसका गर्भपात हो गया. 

महिला का आरोप है कि उसके मायके जाने के बाद पति, सास और ननद ने वीडियो कॉल करके उसे और उसके परिवार को गालियां दीं और तलाक लेने की धमकी दी. 26 जुलाई को जब वह अपने माता-पिता के साथ ससुराल लौटी तो बातचीत के बावजूद उसे घर में घुसने नहीं दिया गया और तीज-त्योहार पर मायके से दिए गए गहनों तक को वापस करने से साफ इंकार कर दिया गया. शानवी ने अपनी तहरीर में पति शिवम उज्ज्वल के साथ ही अपनी सास-ससुर और ननद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, गर्भपात कराने, धमकी और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है. 
 

    follow whatsapp