बुलंदशहर: उलेमाओं ने किया शादी में DJ का बहिष्कार, बोले- ये सब हुआ तो नहीं पढ़ेंगे निकाह

मुकुल शर्मा

• 07:32 AM • 26 Dec 2022

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के उलेमाओं ने एक अजीबोगरीब फरमान जारी किया है. आपको बता दें कि जिले के सिकंदराबाद इलाके की…

UPTAK
follow google news

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के उलेमाओं ने एक अजीबोगरीब फरमान जारी किया है. आपको बता दें कि जिले के सिकंदराबाद इलाके की शाही जामा मस्जिद में जमीयत उलेमा ए हिंद की स्थानीय शाखा के बैनर तले रविवार को उलेमा, नगर के मुस्लिम संगठनों, मस्जिदों और मदरसों के जिम्मेदारों की एक बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से शादी-विवाह में डीजे बजने पर निकाह न पढ़ाने का निर्णय लिया गया. बैठक में कहा गया कि शादी में आतिशबाजी, नाच-गाना हुआ तो निकाह नहीं पढ़ाया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

बैठक का संचालन करते हुए काजी- ए- शहर मौलाना आरिफ कासमी ने शादी, विवाह में डीजे, बाजा बजाना, नाच, गाना, आतिशबाजी आदि पर विस्तार से चर्चा की. इसके बाद बैठक की अध्यक्षता कर रहे मौलाना अरशद कासमी ने बैठक में मौजूद लोगों से उनके विचार जाने, जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि अगर किसी मुस्लिम की शादी में आतिशबाजी, डीजे पर डांस और नाच गाना होगा तो उलेमा निकाह नहीं पढ़ाएंगे और न ही किसी को पढ़ाने देंगे.

बैठक में शामिल एक उलेमा ने बताया कि इस फैसले का हर तरफ स्वागत हो रहा है और प्रस्ताव को बिना किसी मतभेद के मान लिया गया था.

बुलंदशहर में वकील ने दारोगा जी पर चलाया थप्पड़, कोर्ट रूम के अंदर हुए कांड का वीडियो वायरल

    follow whatsapp
    Main news