‘अग्निवीर’ की तैयारी के लिए दौड़ लगाने जा रहा था युवक, बीच रास्ते में ऐसे हो गई दर्दनाक मौत

Azamgarh News: आजमगढ़ में जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत खांड गांव में अग्निवीर भर्ती की तैयारी के लिए सुबह-सुबह दौड़ लगाने जा रहा 21 वर्षीय संदीप नामक युवक…

राजीव कुमार

• 08:47 AM • 08 Oct 2022

follow google news

Azamgarh News: आजमगढ़ में जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत खांड गांव में अग्निवीर भर्ती की तैयारी के लिए सुबह-सुबह दौड़ लगाने जा रहा 21 वर्षीय संदीप नामक युवक हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया, जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, युवक घर से साइकिल लेकर जय किसान इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर दौड़ लगाने जा रहा था, इस दौरान पहले से ही 11,000 का हाईटेंशन तार टूट कर रास्ते में गिरा था, जिसमें उसकी साइकिल फंस गई और वह गिर पड़ा. इसके बाद बिजली की चपेट में आ जाने से झुलस कर उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि पीछे से कोई अन्य लड़का तैयारी के लिए ही ग्राउंड पर जा रहा था. रास्ते में उसने हादसे का नजारा देख गांव में जाकर शोर मचाया. इसके बाद लोगों ने विद्युत उपकेंद्र लाटघाट को फोन करके बिजली कटवाई और उसे घर ले आए पुलिस को सूचना दे दी.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. वहीं, बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर तार को हटाया.

क्षेत्र में आए दिन टूटकर गिर रहे जर्जर तार से विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश है. मृतक संदीप के पिता दिल्ली में रहकर रोजी-रोटी के लिए किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. माता फूलमती देवी, बहन प्रियंका, नीलम और अन्नू का रो-रो कर बुरा हाल है, जबकि इकलौते पुत्र की मौत से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है.

इस घटना के बाद इलाके में मौत का मातम है. परिजन और गांव वालों का आरोप है कि आए दिन बिजली के तार कट कर गिर जाते हैं, जिससे इस तरह की दुर्घटना देखने को मिल रही हैं.

आजमगढ़: अस्पताल में भर्ती शख्स की पत्नी और प्रेमिका भिड़ीं, दोनों ने किया दावा- ये मेरा है

    follow whatsapp