लखनऊ के होटल रूम में बिखरे कॉन्डम, नशे में धुत लड़की और दिवाकर यादव का मर्डर! ये मिस्ट्री हैरान कर देगी
अंकित मिश्रा
22 Jul 2025 (अपडेटेड: 22 Jul 2025, 04:23 PM)
लखनऊ के विकल्प खंड स्थित ईशान इन होटल में सोमवार देर रात एक होटल कर्मचारी दिवाकर यादव को गोली मार दी गई. गंभीर हालत में उसे लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ADVERTISEMENT


1/8
|
लखनऊ के विकल्प खंड स्थित ईशान इन होटल में सोमवार देर रात एक होटल कर्मचारी दिवाकर यादव को गोली मार दी गई. गंभीर हालत में उसे लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.


2/8
|
जानकारी के मुताबिक यहां होटल में ठहरी एक युवती को देर रात एक युवक लेने पहुंचा था. इसी दौरान किसी बात को लेकर युवक और दिवाकर के बीच विवाद हुआ. युवक युवती को लेकर चला गया, लेकिन करीब एक घंटे बाद लौटा और गोली चला दी.
ADVERTISEMENT


3/8
|
गोली सीधे दिवाकर के गले में लगी. फायरिंग के बाद युवक युवती को लेकर फरार हो गया. पुलिस ने दोनों को बाद में हिरासत में ले लिया है. होटल मालिक देवेंद्र मिश्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है.


4/8
|
मृतक दिवाकर सुल्तानपुर का रहने वाला था और होटल में कर्मचारी के तौर पर काम करता था. इस मामले में एक चश्मदीद सामने आया है, जिसने कई अहम जानकारियां साझा की हैं.
ADVERTISEMENT


5/8
|
चश्मदीद उदय सेन यादव ने बताया कि युवती नशे में थी और फोन पर बात करते हुए बाहर निकली थी. तभी उसका बॉयफ्रेंड होटल पहुंचा और बिना किसी चेतावनी के गोली चला दी.


6/8
|
पुलिस ने होटल के कमरे से शराब की बोतलें और इस्तेमाल न किए गए कॉन्डम के पैकेट भी बरामद किए हैं. इससे घटना में अनैतिक गतिविधियों की भी आशंका जताई जा रही है.
ADVERTISEMENT


7/8
|
आरोपी युवक की पहचान अयोध्या निवासी आकाश तिवारी के रूप में हुई है. वह लखनऊ के मटियारी में किराए के मकान में रहता है. युवती गोरखपुर की बताई जा रही है.


8/8
|
पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. होटल की सुरक्षा व्यवस्था और रेगुलेशन पर भी अब सवाल खड़े हो रहे हैं.
ADVERTISEMENT
