UP Lok Sabha elections Phase 4: इस चरण में अखिलेश समेत इन उम्मीदवारों की साख दांव पर, देखें

यूपी तक

09 May 2024 (अपडेटेड: 09 May 2024, 02:14 PM)

देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. इस बार चुनाव 7 चरणों में होने हैं, जिनमें से तीन में वोटिंग हो गई है. चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा.

UPTAK
follow google news

UP Lok Sabha elections 2024 Phase 4: देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. इस बार चुनाव 7 चरणों में होने हैं, जिनमें से तीन में वोटिंग हो गई है. चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा. इस चरण में यूपी की 13 सीटों पर भी मतदान होगा, जिनमें शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कानपुर, कन्नौज, अकबरपुर और बहराइच शामिल हैं. इस बार इन13 सीटों पे 130 उम्मीदवार मैदान में है. इन 13 सीटों के लिए 360 उमीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा, लेकिन जांच के बाद सिर्फ 138 उमीदवार ही योग्य पाए गए. बाद में 8 उमीदवारों ने चुनाव मैदान में ना उतरने का फैसला लिया और नामांकन वापस ले लिया. 

यह भी पढ़ें...

कौन कहां से लड़ रहा चुनाव?

कानपुर से बीजेपी ने रमेश अवस्थी पर दांव लगाया है. पिछली बार बीजेपी ने इसी सीट से सत्यदेव पचौरी को टिकट दिया था, जिन्होंने जीत हासिल की थी. इस बार बीजेपी ने दूसरे प्रत्याशी पर दांव लगाया है. हॉट सीट कन्नौज में सपा मुखिया अखिलेश यादव खुद चुनाव लड़ रहे हैं और बीजेपी ने यहां सुब्रत पाठक को मौका दिया है जिन्होंने 2019 में सपा की प्रत्याशी डिंपल यादव को हरा दिया था.
 
बाकी सीटों की बात करें तो...

शाहजहांपुर में बीजेपी की ओर से अरुण सागर, इंडिया गठबंधन से राजेश कश्यप और बसपा की तरफ से डॉ. दोदराम वर्मा मैदान में हैं.

खीरी में बीजेपी ने अजय मिश्रा टेनी को टिकट दिया है. वहीं, इंडिया गठबंधन से उत्कर्ष वर्मा और बसपा से अंशय कालरा मैदान में हैं.
 
धौरहरा से बीजेपी की तरफ से रेखा वर्मा, इंडिया गठबंधन से आनंद भदौरिया और बसपा से श्याम किशोर अवस्थी चुनाव लड़ रहे हैं.

सीतापुर में बीजेपी ने राजेश वर्मा, इंडिया गठबंधन ने राकेश राठौड़ और बसपा ने महेंद्र सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है.

हरदोई में बीजेपी से जयप्रकाश रावत, इंडिया गठबंधन से ऊषा वर्मा और बसपा से भीमराव अंबेडकर चुनाव मैदान में हैं.

मिश्रिख में बीजेपी ने अशोक कुमार रावत, इंडिया गठबंधन ने राम शंकर भार्गव और बसपा ने बीआर अहिरवार को उम्मीदवार बनाया है.
    
उन्नाव में बीजेपी से साक्षी महाराज, इंडिया गठबंधन से अनु टंडन और बसपा से अशोक पांडेय चुनाव लड़ रहे हैं.

फर्रूखाबाद में बीजेपी ने मुकेश राजपूत, इंडिया गठबंधन ने डॉ. नवल किशोर शाक्‍य और बसपा ने क्रांति पांडेय को टिकट दिया है.
        
इटावा में बीजेपी से रामशंकर कठेरिया, इंडिया गठबंधन से जितेंद्र दोहरे और बसपा से सारिका सिंह बघेल चुनाव मैदान में हैं.
        
अकबरपुर में बीजेपी से देवेंद्र सिंह भोले, इंडिया गठबंधन से राजाराम पाल और बसपा से राजेश कुमार द्विवेदी चुनाव लड़ रहे हैं.

बहराइच में बीजेपी से डॉ. अरविंद गोंड, इंडिया गठबंधन से रमेश गौतम और बसपा से बृजेश कुमार सोनकर चुनाव लड़ रहे हैं.

अगर हम बात करें तो बीजेपी ने 2019 में इन सभी 13 सीटों पर जीत हासिल की थी. अब देखना ये होगा कि बीजेपी फिर से इन 13 सीटों पर क्लीन स्वीप कर पाएगी या नहीं.

(यह खबर यूपी Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे अर्पित सिंह ने संपादित की है.)

    follow whatsapp
    Main news