शिव नादर यूनिवर्सिटी में लड़की को मारने वाले लड़के का 22 मिनट का वीडियो! पूरी कहानी ही खुल गई

अरुण त्यागी

• 06:20 AM • 19 May 2023

Shiv Nadar University Crime: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर स्थित शिव नादर युनिवर्सिटी में गुरुवार को एक सनसनीखेज वारदात घटी. यहां सोशियोलॉजी थर्ड ईयर के…

UPTAK
follow google news

Shiv Nadar University Crime: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर स्थित शिव नादर युनिवर्सिटी में गुरुवार को एक सनसनीखेज वारदात घटी. यहां सोशियोलॉजी थर्ड ईयर के अनुज नामक छात्र ने अपने ही साथ पढ़ने वाली एक लड़की की खुलेआम गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद अनुज बॉइज हॉस्टल गया और वहां पर उसने कमरा नंबर 328 में गोली मारकर अपनी जीवन लीला समपत कर ली. आपको बता दें कि अनुज अमरोहा जबकि मृतका कानपुर की रहने वाली थी. इस घटना के बाद पुलिस को अनुज के जी-मेल अकाउंट से 22 मिनट 58 सेकंड का एक वीडियो मिला है. इस वीडियो में अनुज ने विस्तार से बताया है कि मृतका कैसे उसके जीवन में आई, कब और कितनी बार उसे ‘धोखा’ मिला और आखिर में उसने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया? हालांकि वीडियो देखकर यह पता नहीं चला है अनुज ने इसे वारदात देने से पहले बनाया था या बाद में.

यह भी पढ़ें...

तफ्सील से जानिए अनुज ने क्या-क्या बताया

अनुज ने वीडियो की शुरुआत में कहा कि वो जो काम करेगा या करने जा रहा है, उसे जस्टिफाई नहीं किया जा सकता है. अनुज के अनुसार, वह एक ऐसा लड़का था जो खेल और पढ़ाई दोनों में अच्छा था. फिर जब वह कॉलेज आया तो उसके जीवन एक लड़की आई, जिसने उसकी जिंदगी बदल दी. अनुज ने बताया कि उसकी बहन को उसके पति ने जिंदा जला दिया था और उसके एक अंकल थे जिनकी पत्नी उन्हें छोड़कर चली गई. और बाद में अंकल की मौत हो गई. अनुज के अनुसार, वे इन सब घटनाओं से टूट चुका था. मगर लड़की के जीवन में आने के बाद उसे कुछ संबल मिला था.

लड़की के पुराने बॉयफ्रेंड से पीछा छुटवाया

अनुज ने वीडियो में बताया कि जो लड़की उसके जीवन में आई, उसने दिखाया कि वो बहुत अच्छी है. अनुज ने कहा, ‘उसकी लाइफ में एक लड़का था अंशू. उससे मैंने ही पीछा छुड़वाया. फिर उसे मैं अच्छा लगने लगा. उसने मुझे प्रपोज किया. मैंने मना भी किया था. फिर मैंने प्रपोजल स्वीकार लिया. कुछ समय ठीक चला, लेकिन ऐसा कुछ था नहीं.’

‘वो मेस वर्कर के साथ रिलेशनशिप में आ गई थी’

अनुज के अनुसार, जब से घर से वापस कॉलेज लौटा तो उसे पता चला कि उसकी जो गर्लफ्रेंड है वो आशुतोष नामक एक मेस कर्मचारी के साथ संबंध में है. बकौल अनुज, “मेरे सोने के बाद वो उससे मिलने के लिए जाती थी. आप CCTV चेक करवा सकते हैं. मुझसे मिलने आती थी, तो मोबाइल चेट डिलीट करके आती थी.’ अनुज के मुताबिक इस सब के बाद वह टूट गया था. मगर बाद में लड़की ने उसे बताया कि आशुतोष उसे ब्लेकमेल कर रहा है. अनुज ने बताया कि फिर उसने आशुतोष के रिलेशनशिप से उसे बाहर निकलवाया.

वापस शुरू हुआ रिलेशनशिप

अनुज वीडियो में बताता है कि आशुतोष से रिलेशनशिप के बाद लड़की ने उससे कहा था कि वह अब उसके साथ रहेगी. अनुज के अनुसार, बाद में लड़की ने कॉलेज में एक नेरेटिव बनाना शुरू कर दिया अनुज उसे टॉर्चर करता है और मारता है. इसके चलते वह डिप्रेशन में चली गई है और डॉक्टर के पास इलाज के लिए जाती है. मगर अनुज का आरोप है कि इसके आड़ में वह करण नाम के एक लड़के के साथ फिर रिलेशनशिप में आ गई थी.

अनुज ने बताया उसे थे ब्रेन कैंसर

वीडियो मैसेज के आखिर में अनुज यह भी कहता है कि उसे ब्रेन कैंसर है और उसके तीसरे स्टेज में उसके पास ज्यादा जिंदा रहने का वक्त नहीं बचा है. वह कहता है कि अगर मेरी ब्रेन कैंसर की सर्जरी नहीं हुई तो ज्यादा से ज्यादा 2 साल और जिंदा रहने का वक्त है. इसी वीडियो में के वह कहता है कि उसे (लड़की) अपनी सजा भुगतनी पड़ेगी. अनुज इस वीडियो में अपने किए के लिए माफी मांगता है और मां-बाप के लिए एक अच्छा बेटा नहीं साबित हो पाने के लिए भी माफ करने की बात कहता नजर आता है. साथ ही में वह लड़की के परिजनों से भी मांगता है.

बहरहाल अभी पुलिस के हाथ अनुज के कमरे से एक बैग बिहार लगा है, जिसको फॉरेंसिक टीम को सौंप दिया गया है. साथ ही पुलिस जांच कर रही है कि आखिर उसके पास पिस्टल कहां से आई. पुलिस फिलहाल अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.

    follow whatsapp
    Main news