लखनऊ: ‘बुल्डोजर’ को लेकर यूपी के पूर्व DGP बृजलाल ने कही ये बड़ी बात, जानिए

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बृजलाल ने शनिवार को एमएलसी चुनाव में वोट डालने के बाद…

आशीष श्रीवास्तव

• 04:20 AM • 10 Apr 2022

follow google news

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बृजलाल ने शनिवार को एमएलसी चुनाव में वोट डालने के बाद यूपी तक से खास बातचीत की. इस दौरान बृजलाल ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि यूपी में कानून के हिसाब से काम होगा.

बीजेपी नेता ने कहा,

“बीजेपी प्रचंड बहुमत में आई है. विधानसभा चुनाव में इन्होंने एक नैरिटिव बनाया कि ये आ रहे हैं, वो नैरिटिव खत्म हो गया है. जिन 27 सीटों पर वोटिंग हो रही हैं, उनपर हम जीत रहे हैं.”

बृजलाल

उन्होंने आगे कहा, “बुल्डोजर का एमएलसी चुनाव पर भी असर है. इनके कार्यकर्ताओं में ये हुआ कि अखिलेश भैया आ गए. अखिलेश भैया आ गए तो फिर लूट होगी, जमीनों पर कब्जे होंगे. एक माफिया का बेटा कह रहा था कि 6 महीने अफसरों के तबादले नहीं होंगे, हिसाब लेंगे. कहा गया था कि बुल्डोजर का हिसाब लेंगे. हिसाब तो यूपी सरकार कानून के मुताबिक से लेगी…बुल्डोजर आगे भी चलता रहेगा.”

(पूरे वीडियो को ऊपर देखा जा सकता है)

बदायूं: बुल्डोजर चलाकर सरकारी स्कूल की जमीन पर दबंगों के अवैध कब्जे को हटाया

    follow whatsapp