Kanpur Tak: ‘अग्निपथ योजना का विरोध राजनीतिक पार्टियों के लोग कर रहे थे’

Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur Tak) में अग्निपथ योजना में भाग लेने वाले युवाओं के अभिभावकों ने कहा कि सरकार ने अच्छी…

यूपी तक

• 10:38 AM • 23 Aug 2022

follow google news

Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur Tak) में अग्निपथ योजना में भाग लेने वाले युवाओं के अभिभावकों ने कहा कि सरकार ने अच्छी योजना लाई है. एक अभिभावक ने कहा, “अग्निपथ योजना का विरोध राजनीतिक पार्टियों के लोग कर रहे थे. उनके बच्चे कभी फौज में गए ही नहीं हैं. वे विरोध के दौरान गाड़ियों और बसों में आग लगवा रहे थे. ये हमारे देश का दुर्भाग्य है.”

UP News Hindi : उन्होंने आगे कहा कि यह योजना 20 साल पहले लागू हो जानी चाहिए थी. अगर 20 साल पहले यह योजना लागू हो गई होती तो शायद आज हमारे देश की स्थिति कुछ और होती. हर परिवार से एक युवा को नौकरी मिल जाती.

बता दें कि ‘अग्निपथ’ थलसेना, नौसेना और वायु सेना में सैनिकों की भर्ती संबंधी एक योजना है, जिसके तहत चार साल के लिए संविदा के आधार पर नियुक्ति का प्रावधान है.

योजना की घोषणा 14 जून को की गई थी. देश के कई हिस्सों में जून में इस योजना के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए. आंदोलनकारियों ने इसे वापस लेने की मांग की क्योंकि भर्ती की नई योजना के तहत 75 प्रतिशत जवान चार साल बाद सेवा से बाहर हो जाएंगे.

(पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें)

कानपुर के सनिगवां में आधा दर्जन सूअरों के मरने से मचा हड़कंप, कब जागेगा नगर निगम?

    follow whatsapp