यूपी के किसानों का दर्द देखिए, हापुड़ में गोभी की फसल पर खुद ही चलाना पड़ा ट्रैक्टर

शिवानी गोस्वामी

17 Dec 2022 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 08:57 AM)

Hapur news: यूपी में किसान परेशान हैं और ये परेशानी इस कदर बढ़ चुकी है कि अब किसान अपने खेत की खड़ी फसल को खुद…

follow google news

Hapur news: यूपी में किसान परेशान हैं और ये परेशानी इस कदर बढ़ चुकी है कि अब किसान अपने खेत की खड़ी फसल को खुद बर्बाद कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही हुआ हापुड़ में, यहां किसानों ने गोभी की फसल पर खुद ही ट्रैक्टर चलवा दिया. दरअसल किसानों को अपनी फसल की सही दाम नहीं मिल रहा था. इसके बाद किसानों को लागत भी नहीं मिल पा रही थी.

यह भी पढ़ें...

किसानों का कहना है कि बंदगोभी को बाजार ले जाने का दाम भी नहीं मिल पा रहा है. किसी किसान ने 12 बीघा तो किसी ने 25 बीघा तक फसल को खुद ही नष्ट कर दिया. ततारपुर गांव निवासी किसान विपिन त्यागी ने अपने 11 बीघा खेत पर ट्रैक्टर चला दिया.

आपको बता दें कि पिछले साल बंदगोभी 800 से 900 रुपए कट्टा बिक रही थी. इस बार 70 से 80 रुपये तक ही दाम मिल रहा है. इससे किसानों की लागत तक नहीं निकल पा रही है. मजबूरन किसान अपने खेतों में बंदगोभी की खड़ी फसल पर ही ट्रैक्टर चला रहे हैं.

इस मामले से जुड़ी पूरी रिपोर्ट को इस खबर के शुरुआत में एंबेड किए गए वीडियो पर क्लिक कर देखी जा सकती है.

    follow whatsapp
    Main news