यूपी विधान परिषद में निर्विरोध पहुंचे सभी उम्मीदवार, जानिए BJP गठबंधन और सपा को मिलीं कितनी सीटें?

शिल्पी सेन

14 Mar 2024 (अपडेटेड: 14 Mar 2024, 08:55 PM)

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव सकुशल सम्पन्न हो गया है और इसके नतीजे भी सामने आ गए हैं.

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव सकुशल सम्पन्न हो गया है और इसके नतीजे भी सामने आ गए हैं. बता दें कि विधान परिषद के लिए सभी 13 उम्मीदवार निर्विरोध चुन लए गए हैं. इस चुनाव में बीजेपी के सबसे ज्यादा 7 और उनके सहयोगी दलों के 3 सदस्य एमएलसी बने हैं. वहीं मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी के 3 एमएलसी बने हैं.

यह भी पढ़ें...

निर्विरोध चुने गए सभी उम्मीदवार

बता दें कि भाजपा के निर्वाचित हुए सात उम्मीदवारों में पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह और अशोक कटारिया, विजय बहादुर पाठक (प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष), संतोष सिंह, मोहित बेनीवाल, राम तीरथ सिंघल (झांसी के पूर्व मेयर) और धर्मेंद्र सिंह शामिल हैं. इनके अलावा एनडीए के सहयोगियों के तीन उम्मीदवार जिसमें अपना दल (एस) के आशीष पटेल, राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के योगेश चौधरी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के बिच्छेलाल राजभर भी विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए.

कांग्रेस और बसपा शून्य पर

वहीं समाजवादी पार्टी से वरिष्ठ नेता बलराम यादव, पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ ​​गुड्डू जमाली और किरण पाल कश्यप विधान परिषद पहुंचे हैं. उत्तर प्रदेश विधानभा के विशेष सचिव बी बी दुबे ने बताया कि निर्वाचित उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र सौंप दिया गया है. बसपा और कांग्रेस के सदस्यों की संख्या विधान परिषद में फिलहाल शून्य है.

    follow whatsapp
    Main news