चोरी मोबाइल हो जाएगा लॉक, चोर नहीं कर पाएगा इस्तेमाल! लखनऊ की ADCP ने बताया ये उपाय

यूपी तक

• 03:57 AM • 02 Jun 2023

UP News: आज के समय में एक मोबाइल फोन में इंसान का सारा डेटा और जानकारी होती है. कई बार फोन में कुछ ऐसी चीजें…

UPTAK
follow google news

UP News: आज के समय में एक मोबाइल फोन में इंसान का सारा डेटा और जानकारी होती है. कई बार फोन में कुछ ऐसी चीजें भी सेव होती हैं, जो हमारी प्राइवेसी का अहम हिस्सा होती हैं. आज के दौर में हमारे दस्तावेज से लेकर सरकारी कागजात और बैक खातों की जानकारी तक हमारे स्मार्टफोन में मौजूद है. अब अगर वह मोबाइल फोन ही कहीं खो जाए और ना मिले, तो क्या होगा? आपके मन में भी जरूर यह सवाल आया होगा. आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देंगे कि अगर आपका फोन खो या चोरी हो जाए, तो ऐसे में आप सबसे पहले क्या करें.  

यह भी पढ़ें...

अक्सर जब मोबाइल फोन खो या चोरी हो जाता है, तो पुलिस के पास जाकर मामले की शिकायत दर्ज करवानी होती है. क्योंकि ये डर लगा रहता है कि कहीं चोर, मोबाइल का गलत इस्तेमाल ना कर ले. ऐसे में मोबाइल नंबर बंद या उसे वापस प्राप्त करने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ती है. मगर कभी-कभी कुछ लोग पुलिस के पास नहीं जाना चाहते या उनके पास पुलिस के पास जाने का समय नहीं होता है, तो ऐसे में क्या करें? खबर में आगे जानिए इसका सही उत्तर.

ADCP लखनऊ ने दी ये अहम जानकारी

ADCP (Central)) लखनऊ मनीषा सिंह ने ट्वीट कर कहा, “मोबाइल गुम हो गया! क्या करें? पुलिस के पास जाएं! समय नहीं है, अगर आप पुलिस के पास नहीं  जाना चाहते और आपका मोबाइल खो गया है तो परेशान न हों, नीचे दिए गए लिंक पर अपनी शिकायत करें उसके बाद चोर आपके मोबाइल को इस्तेमाल नहीं कर पाएगा और उसे वो वापस करना पड़ेगा.”  

इसके साथ ही मनीषा सिंह ने एक लिंक शेयर किया है. दरअसल ये लिंक Request for Blocking lost/stolen Mobile का है. ये दूरसंचार विभाग की तरफ से जारी किया गया है.

इस लिंक पर जाकर आपको एक फॉर्म दिखेगा, जिसमें आपसे आपके खोए हुए मोबाइल, नंबर और पर्सनल जानकारी मांगी जाती है. पुलिस अधिकारी मनीषा सिंह का कहना है कि यहां पर शिकायत करने के बाद चोर मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा, जिसके बाद उसे मोबाइल वापस करना पड़ेगा. 

 

    follow whatsapp
    Main news