प्रयागराज: माघ मेले में स्नान से पहले गंगा का जल कहीं लाल तो कहीं दिखा काला, मची खलबली

पंकज श्रीवास्तव

• 01:23 PM • 02 Jan 2023

प्रयागराज में गंगा-यमुना-सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर 6 जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेला से पहले एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. गंगा…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

प्रयागराज में गंगा-यमुना-सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर 6 जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेला से पहले एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है.

गंगा का जल अचानक लाल और काला दिखने लगा है. दो दिन से घाटों पर गंगाजल के काले और लाल पड़ने से खलबली मच गई है.

गंगाजल के लाल-काला होने और बीओडी बढ़ने की बात सामने आई तो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने निगरानी बढ़ाई है.

रसूलाबाद घाट से संगम तक गंगा की निगरानी बढ़ाई गई है.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गंगा से जल के नमूने लेकर जांच शुरू कर लिए दी है.

मेला अधिकारी अरविंद सिंह चौहान गंगाजल साफ होने और शिकायत पर जांच कराने की बात कह रहे हैं.

वहीं साधु-संत और श्रद्धालु साफ गंगाजल की मांग कर रहे हैं.

यहां पढ़ते रहें uptak.in

    follow whatsapp
    Main news