2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे हर किसी के लिए चौंकाने वाले थे. 400 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा करने वाली बीजेपी बहुमत का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई. विपक्ष ने उसे 240 सीटों पर रोक दिया, जिससे सियासी समीकरण पूरी तरह बदल गए. 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए थे. इसके बाद से इंडिया टुडे और C-वोटर्स के मूड ऑफ द नेशन (Mood of the Nation) सर्वे के दो दौर के आंकड़े सामने आ चुके हैं. पहला सर्वे अगस्त 2024 में आया था, जबकि लेटेस्ट सर्वे फरवरी 2025 में प्रकाशित हुआ. अब सवाल यह है कि उत्तर प्रदेश में इन दोनों सर्वे के बीच कितना बदलाव आया है? क्या सपा ने अपनी स्थिति मजबूत की, या फिर बीजेपी ने बढ़त बना ली? जानिए इस खबर में कि अगस्त 2024 में सपा-बीजेपी के बीच सियासी समीकरण क्या थे और फरवरी 2025 में किसका पलड़ा भारी रहा?
ADVERTISEMENT
2024 में कौन आगे था?
आपको बता दें कि अगस्त में Mood of the Nation Poll के जो आंकड़े सामने आए थे, उनमें इंडिया गठबंधन, NDA से आगे था. अगर तब चुनाव होते तो NDA को 39 जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में 40 सीटें जाने की संभावना जताई गई थी. NDA में भाजपा को 35, जबकि अपना दल (सोनेलाल) को 2 और रालोद के खाते में भी 2 सीटें जाने का अनुमान लगाया गया था. वहीं, इंडिया गठबंधन में सपा को 34 और कांग्रेस को 6 सीटें मिलने की बात कही गई थी.
2025 में कौन रहा आगे?
मूड ऑफ द नेशन सर्वे के आंकड़े के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अगर इसी साल फरवरी में चुनाव होते तो NDA को 43 से 45 जबकि इंडिया गठबंधन को 34 से 36 सीटें मिलने का अनुमान था. सर्वे में यूपी में भाजपा को 40 जबकि उसकी सहयोगी अपना दल और रालोद को मिलकर 4 सीटें जीतने की बात कही गई थी. वहीं, विपक्षी सपा को 30 और उसकी सहयोगी कांग्रेस को 5 सीटें जीतने का अनुमान था.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में सपा ने सबसे ज्यादा 37 सीटें जीती थीं, लेकिन अब उसे 30 सीटें मिलने का अनुमान है. इस हिसाब से सपा को 7 सीटों का नुकसान है. वहीं, चुनाव में भाजपा ने 33 सीटें जीती थीं, लेकिन अब उसे 40 सीटें मिलने की बात कही जा रही है. इस हिसाब से भाजपा को 7 सीटों का फायदा है. वहीं, कांगेस ने 6 सीटें जीती थीं और अब उसके खाते में 5 सीटें जाती बताई गई हैं.
ADVERTISEMENT









