India Pakistan Live: पाकिस्तान के कायराना हमले का भारत लगातार जवाब दे रहा है. भारत ने पाकिस्तान के कई हमलों को विफल किया और उसे धूल चटाई है. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से बौखलाए पाकिस्तान ने पहले बुधवार की रात में जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के कई इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की. इसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. अब हताश और निराश पाकिस्तान गुरुवार शाम से ही ड्रोन और मिसाइलों से हमला कर रहा है. दूसरी तरफ भारत, पाक्सितान के सभी मंसूबों पर पानी फेर रहा है. स्थिति तनावपूर्ण है और भारत, पाकिस्तान की आक्रामकता के खिलाफ मजबूत रक्षा रुख अपनाए हुए है. सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें यूपी Tak के लिए लाइव ब्लॉग के साथ.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 10:40 PM • 09 May 2025
पाकिस्तान भारत के 20 से ज्यादा शहरों पर कर रहा सैकड़ों ड्रोन अटैक
India Pakistan war: पाकिस्तान भारत के जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के 20 से ज़्यादा शहरों में सैकड़ों ड्रोन से हमले कर रहा है. सेना के सूत्रों के मुताबिक, इन पर कार्रवाई की जा रही है.
- 10:39 PM • 09 May 2025
पीएम आवास पर हाईलेवल मीटिंग, विदेशमंत्री और NSA पहुंचे
प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग (7LKM) पर इस वक्त हाईलेवल मीटिंग हो रही है, इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, NSA अजीत डोभाल और विदेश सचिव विक्रम मिसरी मौजूद हैं. ये बैठक मौजूदा भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात में काफी अहम मानी जा रही है.
- 10:36 PM • 09 May 2025
India Pak War: नौशेरा में दिखे ड्रोन, सेना की एयर डिफेंस कार्रवाई में जुटी
India Pak War: जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सोमवार रात कई संदिग्ध ड्रोन देखे गए. रक्षा सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना की एयर डिफेंस यूनिट्स ने तुरंत जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी और ड्रोन को निशाना बनाया जा रहा है.
- 10:35 PM • 09 May 2025
India-Pak War: पाक ने फिर किया ड्रोन अटैक
India-Pak War: जम्मू-कश्मीर और पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन गतिविधियों की बढ़ती घटनाओं के बीच, शुक्रवार देर शाम सांबा, पठानकोट और जम्मू में एक बार फिर संदिग्ध ड्रोन देखे गए. सांबा में रात के अंधेरे में आसमान में रोशनी और हल्की धमाकों की आवाजें सुनी गईं, जबकि AD सिस्टम ने एक ड्रोन को इंटरसेप्ट किया. इसी तरह, राजस्थान के पोखरण में भी एक ड्रोन को मार गिराया गया. सुरक्षाबलों ने तत्काल प्रतिक्रिया दी है और सभी संभावित खतरों को निष्क्रिय करने की कोशिशें जारी हैं। इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है.
- 07:36 PM • 09 May 2025
नोएडा में जारी हुआ रेड अलर्ट
भारत-पाकिस्तान तनातनी के बीच नोएडा में रेड अलर्ट. नोएडा में जिला प्रशासन, पुलिस और फायर विभाग की अस्पताल संचालकों संग बैठक. 50 बेड से अधिक सभी हॉस्पिटल बैठक में शामिल. विषम परिस्तिथियों और डिजास्टर के समय कैसे काम करे इसपर हुई चर्चा. फायर, बिल्डिंग कोलैप्स, इवेकुवेशन को लेकर काम करे इस पर चर्चा हुई. जिले में 50 बेड से अधिक जिले में 62 हॉस्पिटल हैं.
- 05:39 PM • 09 May 2025
पाकिस्तान ने इस्तेमाल किया तुर्की का ड्रोन, भारत ने मार गिराया
विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग शुरू हो गयी है. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया है कि भारत ने पाकिस्तान का वो ड्रोन मार गिराया है जो उसे तुर्की से मिला था. यहां नीचे देखिये और क्या-क्या पता चला:
- 05:09 PM • 09 May 2025
भारत-पाक तनाव के बीच संभल पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच संभल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. आपको बता दें कि संभल पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के मामले में रियाज नामक युवक को अरेस्ट किया है.
- 04:37 PM • 09 May 2025
India Pakistan Live: विदेश मंत्रालय 5:30 बजे करेगा विशेष ब्रीफिंग
India Pakistan Live: इस बीच विदेश मंत्रालय की ओर से जानकारी मिली है कि ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष ब्रीफिंग (09 मई, 2025) 5:30 बजे की जाएगी.
- 04:18 PM • 09 May 2025
India Pakistan Live: टेरिटोरियल आर्मी को लेकर आई ये बड़ी खबर
India Pakistan Live: मौजूदा रक्षा हालातों के मद्देनज़र केंद्र सरकार ने थल सेनाध्यक्ष को टेरिटोरियल आर्मी को ड्युटी पर बुलाने के लिए शक्त्तियां दीं.
- 04:15 PM • 09 May 2025
गृह मंत्रालय ने मुख्य सचिवों और प्रशासकों को पत्र लिखकर दिया ये निर्देश
गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और प्रशासकों को पत्र लिखकर सिविल डिफेंस नियमों के तहत आपातकालीन शक्तियां लागू करने को कहा, ताकि एहतियाती उपाय प्रभावी ढंग से लागू किए जा सकें.
- 04:07 PM • 09 May 2025
सेना के सूत्रों के हवाले से आई बड़ी खबर
सेना के सूत्रों के मुताबिक, 8 मई को रात 8 बजे से 11.30 बजे के बीच पाकिस्तान ने भारत के जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के 24 शहरों में 500 छोटे ड्रोन से हमले किए.
- 04:02 PM • 09 May 2025
India Pakistan Live: DDCA को मिला धमकी भरा ईमेल
India Pakistan Live: डीडीसीए को एक धमकी भरा मेल मिला है. इसमें मेल में लिखा- 'हमारे पास पूरे भारत में पाकिस्तान के वफादार स्लीपर सेल हैं. हम उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के लिए सक्रिय करेंगे. हम आपके स्टेडियम को उड़ा देंगे.” डीडीसीए ने इसे विधिवत रूप से दिल्ली पुलिस को भेज दिया है.
- 04:00 PM • 09 May 2025
दिल्ली एयरपोर्ट को लेकर आई ये खबर
दिल्ली एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, कई एयरपोर्ट बंद होने के कारण 9 मई को अब तक रद्द की गई उड़ानों की संख्या इस प्रकार है -अंतरराष्ट्रीय आगमन- 04 -अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान- 05 -घरेलू आगमन- 63 -घरेलू प्रस्थान- 66 दिल्ली एयरपोर्ट चालू है, केवल कुछ उड़ानें रद्द की गई हैं.
- 03:59 PM • 09 May 2025
शहीद लाल सूरज सिंह यादव के अंतिम सफर में भयंकर भीड़
कुपवाड़ा में शहीद हुए Etawah के लाल सूरज सिंह यादव के अंतिम सफर में भयंकर भीड़, रोते हुए दी गई विदाई.
- 03:38 PM • 09 May 2025
जैसलमेर में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कंप्लीट ब्लैकआउट रहेगा लागू
जैसलमेर जिला प्रशासन ने सख्त गाइडलाइन जारी की है. आज शाम 5 बजे के बाद बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे. शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कंप्लीट ब्लैकआउट लागू रहेगा. सभी घरों और प्रतिष्ठानों की सभी लाइटें बंद रखना अनिवार्य होगा. इस दौरान किसी भी वाहन का चलना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.दुपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों पर रातभर रोक रहेगी. डिफेंस एरिया के 5 किलोमीटर के दायरे में पूरी तरह नो एंट्री. कोई भी संदिग्ध व्यक्ति इस इलाके में नजर आया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.
- 02:56 PM • 09 May 2025
भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच NSA अजीत डोभाल के नाम पर बना फेक FB अकाउंट मिला
PIB हिंदी में अपने एक्स पोस्ट एक फैक्ट चेक दिया है. इसमें यह स्पष्ट किया गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल का कोई आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है. सोशल मीडिया पर उनके नाम से चल रहे फेसबुक अकाउंट फर्जी हैं. यह फैक्ट चेक हाल के दिनों में बढ़े साइबर फ्रॉड और पाकिस्तान प्रायोजित दुष्प्रचार के खिलाफ सरकार की कार्रवाई का हिस्सा है. पीआईबी ने लोगों से अपील की है कि अधिकारिक जानकारी केवल विश्वसनीय सरकारी स्रोतों से ही लें और फर्जी अकाउंट्स से सावधान रहें.
इस पोस्ट को यहां नीचे देखें.
- 01:48 PM • 09 May 2025
हम आतंकवादियों को नहीं छोड़ेंगे: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "...हम आतंकवादियों को नहीं छोड़ेंगे. हमने आतंकी ठिकानों पर हमला किया, लेकिन हमने नागरिकों को निशाना नहीं बनाया. पाकिस्तान जिस तरह से नापाक हरकते कर रहा है सेना उसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है...कृषि विभाग के तौर पर हमारी जिम्मेदारी खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है. हमारे कृषि भंडार भरे हुए हैं. गेहूं, चावल या अन्य अनाज, हमारे पास पर्याप्त मात्रा में है. जवान सीमा पर तैनात हैं और किसान खेतों में तथा वैज्ञानिक उनके साथ हैं...खेतों में किसानों के साथ काम करना और उत्पादन बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है..."
- 01:46 PM • 09 May 2025
हमारे पास पूरे देश में ईंधन का पर्याप्त स्टॉक, पैनिक की जरूरत नहीं: इंडियन ऑयल
इंडियन ऑयल ने कहा है कि हमारे पास पूरे देश में ईंधन का पर्याप्त स्टॉक है और हमारी आपूर्ति लाइनें सुचारू रूप से चल रही हैं. घबराकर खरीदारी करने की कोई जरूरत नहीं है. हमारे सभी आउटलेट पर ईंधन और एलपीजी आसानी से उपलब्ध है. शांत रहकर और अनावश्यक भीड़ से बचकर हमें आपकी बेहतर सेवा करने में मदद करें. इससे हमारी आपूर्ति लाइनें निर्बाध रूप से चलती रहेंगी और सभी के लिए निर्बाध ईंधन पहुंच सुनिश्चित होगी.
- 01:40 PM • 09 May 2025
वॉट्सऐप पर किया जा रहा ये क्लेम, जानें इसकी सच्चाई
भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच वॉट्सऐप पर एक दावा किया जा रहा है. ये दावा है- "कृपया अपनी सूची में मौजूद सभी संपर्कों को सूचित करें कि वे "डांस ऑफ़ द हिलेरी" नामक वीडियो न खोलें. यह एक वायरस है जो आपके मोबाइल को फ़ॉर्मेट कर देता है. सावधान रहें यह बहुत ख़तरनाक है. कृपया कोई भी ईमेल न खोलें जिसमें "tasksche.exe" फ़ाइल के साथ अटैचमेंट हो. कृपया यह महत्वपूर्ण संदेश सभी कंप्यूटर उपयोगकर्ताओं को भेजें." वहीं, इस मेसेज का फैक चेक कर PIB ने इसे फर्जी करार दिया है.
- 01:35 PM • 09 May 2025
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने क्या कहा?
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, "आतंकवाद उनकी (पाकिस्तान) राज्य की नीति का हिस्सा है आतंकवाद के केंद्रों को हम खत्म करेंगे. उन्हें (पाकिस्तान) लगता है कि हम उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. तो वो आतंकवाद का संरक्षण करने के लिए हम पर कार्रवाई कर रहे हैं. इसका जवाब देने के लिए भारत सक्षम है."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
