CDS बिपिन रावत का मेरठ से था खास नाता, की थी यहां से PHD, जानें उनके गाइड ने क्या कहा?

उस्मान चौधरी

• 04:09 AM • 09 Dec 2021

तमिलनाडु के कुन्नूर के पास बुधवार को भारतीय वायु सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत,…

UPTAK
follow google news

तमिलनाडु के कुन्नूर के पास बुधवार को भारतीय वायु सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 सैन्य कर्मियों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

देश के पहले CDS रहे जनरल बिपिन रावत का उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक खास नाता था. आपको बता दें कि मेरठ कॉलेज से बिपिन रावत ने रोल ऑफ मीडिया इन आर्म्ड फोर्सेस विषय में पीएचडी की थी. बिपिन रावत के PHD गाइड रहे मेरठ के प्रोफेसर हरवीर शर्मा इस खबर से स्तब्ध हैं.

मेरठ की मानसरोवर कॉलोनी के रहने वाले 81 वर्षीय प्रोफेसर हरवीर शर्मा ने बताया कि CDS बिपिन रावत ने मेरठ कॉलेज के रक्षा अध्ययन विभाग से 2011 में पीएचडी पूरी की थी. उस समय बिपिन रावत मेजर जनरल रैंक के अधिकारी थे. पीएचडी पूरी होने के बाद बिपिन रावत ने लेटर और मेडल अपने गुरु हरवीर शर्मा को समर्पित कर दिया था.

CDS बिपिन रावत को अपनी सुपरविजन में पीएचडी कराने वाले प्रोफेसर हरवीर शर्मा कई अन्य अधिकारियों के पीएचडी गाइड रह चुके हैं. प्रोफेसर शर्मा चाइना मामलों के विशेषज्ञ माने जाते हैं.

प्रोफेसर हरवीर शर्मा ने बताया,

“जब बिपिन रावत CDS बने तो उन्होंने पत्र भेजकर कहा कि वो बहुत भाग्यशाली हैं कि मेरे जैसे गुरु के स्टूडेंट रहे.”

हरवीर शर्मा

प्रोफेसर हरवीर शर्मा को जब उनकी पत्नी कमला शर्मा और पोते गोविंद शर्मा ने CDS बिपिन रावत से संबंधित खबर सुनाई तो वह बहुत परेशान हो गए थे. हेलीकॉप्टर हादसे की खबर सुनने के बाद हरवीर शर्मा ने कहा था कि ‘काश बिपिन रावत के ठीक होने की खबर आ जाए. वह मेरे प्यारे स्टूडेंट थे.’ प्रोफेसर शर्मा ने बिपिन रावत का शहीद होना एक बहुत बड़ी क्षति बताया है.

हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS जनरल बिपिन रावत का निधन, CM योगी समेत कई नेताओं ने जताया दुख

    follow whatsapp
    Main news