अमेठी के मोनिस और BJP नेता की बेटी मोनिका की शादी का कार्ड वायरल, जानें पूरी कहानी

आयुष अग्रवाल

19 May 2023 (अपडेटेड: 19 May 2023, 09:20 AM)

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शादी कार्ड काफी चर्चाओं का विषय बना हुआ है. सामान्य से दिखने वाला यह शादी कार्ड वैसे तो अन्य…

UPTAK
follow google news

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शादी कार्ड काफी चर्चाओं का विषय बना हुआ है. सामान्य से दिखने वाला यह शादी कार्ड वैसे तो अन्य शादी कार्ड जैसा ही है. मगर जैसे ही नजर कार्ड में लिखे हुए दूल्हा और दुल्हन के नाम पर जाती है, वैसे ही हर कोई चौंक जाता है. दरअसल ये शादी का कार्ड मोनिका और मोनिस की शादी का है. मोनिका जहां हिंदू धर्म से संबंध रखती है तो वहीं मोनिस मुस्लिम धर्म से संबंध रखता है. शादी कार्ड के मुताबिक, मोनिका उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली है तो वहीं मोनिस उत्तर प्रदेश के अमेठी के रहने वाले है.

यह भी पढ़ें...

जैसे ही ये कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, तभी से ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. मुस्लिम युवक के साथ हिंदू युवती की शादी का जहां कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कई लोग इसके खिलाफ आवाज भी उठा रहे हैं. ये शादी का कार्ड लड़की वालों की तरफ से छपवाया गया है. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड खासकर पौड़ी गढ़वाल में ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब हिंदू लड़की, मुस्लिम लड़के के साथ पूरे धूमधाम से शादी कर रही है और बकायदा लड़की के परिजनों की तरफ शादी के कार्ड छपवाए गए हैं.

मोनिका के पिता हैं भाजपा नेता

आपको बता दें कि मोनिका के पिता का नाम यशपाल बेनाम है, जो भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं. ऐसे में लोग सोशल मीडिया के माध्यम भाजपा पर भी निशाना साध रहे हैं. 

आपको बता दें कि जब से सोशल मीडिया पर ये शादी का कार्ड वायरल हुआ है, तभी से लोग इसको लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. इसी के साथ इस शादी को लेकर अपनी सख्त प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. आपको ये भी बता दें कि गढ़वाल के साधु संत और लोगों में भी इस शादी को लेकर नाराजगी देखी जा रही है.

अमेठी का रहने वाला है मोनिस

कार्ड के मुताबिक, मोनिका की शादी जिस मोनिस से हो रही है वह यूपी के अमेठी के पूरेबाज गांव का रहने वाला है. उसके पिता का नाम रईस है. 

कार्ड के मुताबिक, ये शादी 28 मई को गढ़वाल के घुड़दौड़ी पौड़ी में होने जा रही है. फिलहाल ये शादी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चर्चा का विषय बनी हुई है और सोशल मीडिया पर इसको लेकर जमकर बात की जा रही है.

    follow whatsapp
    Main news