कब बनता है कुंडली में संपत्ति प्राप्ति का योग, किन लोगों की किस्मत में होता है फ्लैट
यूपी तक
• 05:20 PM • 06 Mar 2025
हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसके पास अपनी एक छोटी-सी संपत्ति हो, चाहे वह जमीन हो या मकान. लेकिन कई लोग कड़ी मेहनत के बावजूद प्रॉपर्टी हासिल नहीं कर पाते.
ADVERTISEMENT


1/10
|
हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसके पास अपनी एक छोटी-सी संपत्ति हो, चाहे वह जमीन हो या मकान. लेकिन कई लोग कड़ी मेहनत के बावजूद प्रॉपर्टी हासिल नहीं कर पाते.


2/10
|
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ ग्रह और भाव आपकी कुंडली में संपत्ति के योग बनाते हैं और आपको सफलता दिलाते हैं. आइए जानते हैं कि संपत्ति से जुड़े योग कैसे देखें और इसके लाभ के लिए क्या उपाय करें.
ADVERTISEMENT


3/10
|
हमारे सहयोगी प्लेटफॉर्म एस्ट्रो Tak के पंडित शैलेंद्र पांडेय के अनुसार संपत्ति को दो रूपों में देखा जाता है- जमीन (भूमि) और भवन (मकान या फ्लैट). जमीन के लिए मंगल ग्रह मुख्य रूप से जिम्मेदार होता है.अगर आपकी कुंडली में मंगल मजबूत है और चतुर्थ भाव से संबंध रखता है तो जमीन खरीदने की संभावना बढ़ जाती है.


4/10
|
निर्माण के लिए मंगल और शनि मिलकर मकान निर्माण में भूमिका निभाते हैं. बने-बनाए मकान के लिए शुक्र ग्रह अहम होता है. शुक्र की मजबूत स्थिति बने-बनाए फ्लैट या मकान खरीदने में मदद करती है.
ADVERTISEMENT


5/10
|
पंडित शैलेंद्र पांडेय के अनुसार कुंडली का चतुर्थ भाव संपत्ति का मुख्य कारक है. इसके अलावा, सप्तम भाव भी कभी-कभी इसमें सहायक होता है क्योंकि यह चतुर्थ से चतुर्थ होता है. लग्न से चतुर्थ भाव की स्थिति, मंगल, शुक्र और शनि की दशा-स्थिति मिलकर यह तय करती है कि आपकी प्रॉपर्टी की स्थिति कैसी रहेगी.


6/10
|
अगर कुंडली में मंगल मजबूत है और चतुर्थ भाव या इसके स्वामी से जुड़ा है, तो जमीन खरीदने के योग बनते हैं. जिन लोगों की कुंडली में अग्नि तत्व (मेष, सिंह, धनु) प्रबल होता है, वे अक्सर जमीन खरीदकर उस पर मकान बनवाते हैं. मूलांक 1, 4, 8 या 9 वाले लोग भी जमीन के प्रति आकर्षित रहते हैं और इसे खरीदने का प्रयास करते हैं.
ADVERTISEMENT


7/10
|
अगर कुंडली में शुक्र और मंगल दोनों मजबूत हैं तो आप बनी-बनाई संपत्ति खरीद सकते हैं. शुक्र का चतुर्थ भाव या इसके स्वामी से संबंध होने पर बना-बनाया मकान या फ्लैट मिलने की संभावना बढ़ती है.


8/10
|
अगर शुक्र और चंद्रमा का योग बनता है तो न केवल संपत्ति मिलती है, बल्कि धन-संपदा में भी वृद्धि होती है. जिनकी कुंडली में पृथ्वी तत्व (वृषभ, कन्या, मकर) मजबूत होता है, वे बने-बनाए मकान या फ्लैट खरीदने में सफल होते हैं. मूलांक 2, 4 या 6 वाले लोग भी ऐसी संपत्ति को प्राथमिकता देते हैं.


9/10
|
मंगल को मजबूत करने के लिए रोज सुबह लाल आसन पर बैठकर मंगल के तांत्रिक मंत्र “क्रां क्रीं क्रों सह भौमाय नमः” की एक या तीन माला जप करें. मंगलवार को गाय को गुड़ खिलाएं. यह उपाय लगातार तीन महीने करें.


10/10
|
मकान या फ्लैट के लिए सुबह-शाम पूजा स्थल पर श्री सूक्तम का पाठ करें या सुनें. हर शुक्रवार को मंदिर या गुरुद्वारे के बाहर गरीबों को सफेद मिठाई बांटें. शुक्रवार को स्फटिक की माला और चांदी का छल्ला दाहिने अंगूठे में पहनें. माता लक्ष्मी की संध्या पूजा नियमित करें. इन उपायों से मंगल और शुक्र को बल मिलेगा, जिससे जमीन, मकान या फ्लैट खरीदने में सफलता मिलेगी.
ADVERTISEMENT
