विराट और अनुष्का को चाहिए अब कौन सा सुख... प्रेमानंद महाराज ने दोनों को दिया जीवन का सबसे बड़ा ज्ञान

यूपी तक

• 04:22 PM • 16 Dec 2025

भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने वृंदावन के वराह घाट स्थित श्री हित राधा केली कुंज आश्रम में प्रेमानंद जी महाराज से भेंट की. इस दौरान दोनों चंदन लगाए, तुलसी की माला पहने और साधारण वेशभूषा में दिखे.

follow google news
virat and anushka meet premanand ji

1/7

|

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का ने वराह घाट स्थित प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम श्री हित राधा केली कुंज में उनसे मुलाकात की.

virat and anushka meet premanand ji

2/7

|

इस दौरान विराट और अनुष्का माथे पर चंदन, गले में तुलसी की माला और सिंपल कपड़े में दिखे. इस कड़कड़ाती ठंड में दोनों प्रेमानंद महाराज का प्रवचन सुनते नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

virat and anushka meet premanand ji

3/7

|

प्रेमानंद महाराज ने विराट अनुष्का से कहा कि अपने कार्यक्षेत्र को भगवान की सेवा समझिए. गंभीर भाव से और विनम्र रहिए. उन्होंने आगे कहा कि 'जो अपना असली पिता है, जिसने बनाया है... उसे देखने की लालसा होनी चाहिए.

virat and anushka meet premanand ji

4/7

|

उन्होंने आगे कहा कि 'सुना है बड़े सुंदर हैं एक बार तो देखना चाहिए ना.' 'अपने हैं, प्यारे हैं...ये लक्ष्य बना लेना चाहिए कि एक बार मैं आपसे मिलना चाहता हूं. उनसे कहिए सब सुख दिखा दिए, अब मुझे कुछ नहीं चाहिए. अब मुझे आप चाहिए और अगर आप चाहिए तो सारे सुख चरणों में खुद आ जाएंगे.'

virat and anushka meet premanand ji

5/7

|

अनुष्का ने भी प्रेमानंद महाराज से बोला कि 'हम आपके हैं महाराज जी. आप हमारे हैं. उन्होंने फिर प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया. विराट कोहली भी हाथ जोड़कर आशीर्वाद लेते दिखे.

virat and anushka meet premanand ji

6/7

|

इसके बाद प्रेमानंद महाराज फिर हंसकर बोले- हम सब श्री जी के हैं. जिसका ये नीला छत्र.. आकाश है, हम सब उसी के हैं. प्रेमानंद महाराज संग जिंदगी की सीख लेते हुए अनुष्का इमोशनल होती नजर आईं.

virat and anushka meet premanand ji

7/7

|

यह कोहली और अनुष्का की इस साल वृंदावन की तीसरी यात्रा थी, जो इस बात की ओर इशारा करती है कि वे आध्यात्मिक चिंतन के लिए नियमित रूप से वृंदावन में लौटते हैं.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp