लखनऊ की इंजीनियर ऐमन खान संग उसके शौहर ने ये क्या कर डाला, रूह कंपाने वाला मामला

अंकित मिश्रा

• 05:16 PM • 14 Jan 2026

लखनऊ की सॉफ्टवेयर इंजीनियर ऐमन खान की सऊदी अरब में संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. परिवार ने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस जांच जारी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जबकि मामला भारत और सऊदी अरब, दोनों देशों से जुड़ा है.

follow google news
1

1/8

|

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे.  लखनऊ निवासी शेर खान ने अपनी बेटी ऐमन खान को बीटेक कराकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनाया. बेटी को आत्मनिर्भर बनाने के बाद उन्होंने उसके लिए रायबरेली निवासी आमिर खान को चुना जो खुद इंजीनियर था और सऊदी अरब में नौकरी करता था. दोनों परिवारों की सहमति से 10 अप्रैल 2025 को ऐमन और आमिर का निकाह हुआ.
 

2

2/8

|

निकाह के कुछ समय बाद आमिर सऊदी अरब लौट गया और बाद में ऐमन को भी वहां बुला लिया. पिता को उम्मीद थी कि बेटी विदेश में खुशहाल जिंदगी बिताएगी लेकिन वहां पहुंचने के बाद हालात पूरी तरह बदल गए.
 

3

3/8

|

ऐमन के परिवार का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज को लेकर परेशान किया जा रहा था. आमिर, उसका भाई और उसके दो बहनोई मिलकर ऐमन पर 20 लाख रुपये और एक कार लाने का दबाव बना रहे थे जबकि ऐमन के पिता पहले ही 14 तोला सोना और एक गाड़ी दे चुके थे.
 

4

4/8

|

परिवार के मुताबिक सऊदी अरब में ऐमन को लगातार मानसिक और शारीरिक तरह से टार्चर किया गया. उसे धमकाया जाता, पीटा जाता और कई बार भूखा भी रखा जाता था. इस प्रताड़ना में पति के साथ उसके रिश्तेदार भी शामिल थे.
 

5

5/8

|

अक्टूबर में परेशान होकर ऐमन भारत लौट आई और अपने परिवार को पूरी सच्चाई बताई.बाद में दोनों परिवारों के बीच समझौता कराया गया, जिसके बाद 19 अक्टूबर को ऐमन फिर से सऊदी के जेद्दा चली गई जिसे परिवार अब अपनी सबसे बड़ी भूल मान रहा है.
 

6

6/8

|

परिवार का दावा है कि ऐमन गर्भवती थी, इसके बावजूद उसके साथ मारपीट की गई. उसे बेल्ट से पीटा जाता, भूखा रखा जाता और भारत लौटने से रोकने के लिए उसका पासपोर्ट तक छीन लिया गया था.  इस दौरान पिता लगातार बेटी की मदद के लिए पैसे भेजते रहे.
 

7

7/8

|

ऐमन ने आखिरी बार 17 दिसंबर को अपने परिवार से बात की थी. इसके बाद संपर्क टूट गया. चिंतित परिजनों ने सऊदी में एक परिचित को भेजा जहां पता चला कि ऐमन की मौत हो चुकी है और उसका शव फांसी पर लटका मिला. 
 

8

8/8

|

परिवार का आरोप है कि ऐमन की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दिया गया है. पोस्टमॉर्टम में शरीर पर चोटों के निशान मिलने की बात कही जा रही है. पिता ने लखनऊ के चिनहट थाने में पति आमिर और उसके परिवार के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. मामला दो देशों से जुड़ा होने के कारण विदेश मंत्रालय की भूमिका भी सामने आ सकती है.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp