31 जनवरी को होने जा रहा ये खास गोचर, इन 4 राशियों के लोगों काम चमकेगा और मिलेगा बंपर पैसा
यूपी तक
• 04:50 PM • 10 Jan 2026
31 जनवरी को शुक्र और बुध की युति से लक्ष्मी नारायण योग बन रहा है. इस शुभ गोचर से 4 राशियों को धन, सफलता और तरक्की का बड़ा लाभ मिलेगा.
ADVERTISEMENT

1/8
|
साल 2026 के पहले महीने का अंत एक बेहद शुभ ज्योतिषीय संयोग के साथ होने जा रहा है. 31 जनवरी को धन के कारक शुक्र और बुद्धि के देवता बुध एक साथ 'धनिष्ठा' नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इस दुर्लभ मिलन से 'लक्ष्मी नारायण योग' का निर्माण होगा, जो धन और सुख-समृद्धि का द्वार खोलने वाला है.

2/8
|
द्रिक पंचांग के अनुसार, 31 जनवरी को बुध सुबह 03:27 बजे और शुक्र शाम 05:41 बजे श्रवण नक्षत्र को छोड़कर धनिष्ठा में कदम रखेंगे. ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य के अनुसार, जब ये दो शुभ ग्रह मिलते हैं, तो करियर और कारोबार में बंपर सफलता के द्वार खुल जाते हैं.
ADVERTISEMENT

3/8
|
मेष राशि वालों के लिए यह युति सौभाग्य लेकर आएगी. नौकरीपेशा जातकों को नई और बड़ी जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जो भविष्य में प्रमोशन का रास्ता साफ करेंगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और आपकी आमदनी के ग्राफ में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

4/8
|
बिजनेस से जुड़े लोगों को नए और फायदेमंद सौदे मिल सकते हैं. हालांकि निवेश के मामले में आपको थोड़ी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है, लेकिन कुल मिलाकर यह समय आपके बैंक बैलेंस को बढ़ाने वाला साबित होगा.
ADVERTISEMENT

5/8
|
कर्क राशि के जातकों के लिए लक्ष्मी नारायण योग किसी वरदान से कम नहीं है. व्यापार में नए क्लाइंट्स और प्रोजेक्ट्स मिलने से उत्साह बना रहेगा. ऑफिस में आपके काम की सराहना होगी और सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा. धन के मामलों में आपको अचानक कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.

6/8
|
कन्या राशि वालों के लिए यह समय उपलब्धियों भरा रहेगा. वरिष्ठ अधिकारी आपके काम से प्रभावित होंगे, जिससे कार्यस्थल पर आपका कद बढ़ेगा. पार्टनरशिप के काम और निवेश से जुड़े मामलों में आपको तगड़ा मुनाफा होने की उम्मीद है. मानसिक रूप से आप बेहद संतुलित और खुश महसूस करेंगे.
ADVERTISEMENT

7/8
|
धनु राशि के जातकों के लिए यह योग आर्थिक स्थिरता लेकर आएगा. समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और लोग आपकी सलाह को महत्व देंगे. अगर आप व्यवसाय में किसी नई योजना पर काम कर रहे हैं, तो 31 जनवरी के बाद उसे शुरू करना काफी सफल रहेगा.

8/8
|
आर्थिक मजबूती के साथ-साथ आपके निजी रिश्ते भी सुखद रहेंगे. इस दौरान की गई व्यापारिक या निजी यात्राएं आपके लिए लाभकारी सिद्ध होंगी. दोस्तों और परिवार के साथ संबंधों में मधुरता आएगी और घर में खुशहाली का माहौल रहेगा.
ADVERTISEMENT









