18 जनवरी को मौनी अमावस्या पर बनने जा रही ये खास युती, इन 3 राशियों के लोगों के धन का संकट दूर होगा
यूपी तक
• 06:00 AM • 11 Jan 2026
18 जनवरी मौनी अमावस्या पर सूर्य-चंद्रमा की विशेष युति मकर राशि में बन रही है. इस शुभ संयोग से 3 राशियों के धन संकट दूर होंगे और करियर व निवेश में बड़ा लाभ मिलेगा.
ADVERTISEMENT

1/7
|
साल 2026 की शुरुआत में ही ग्रहों का एक अद्भुत संयोग बनने जा रहा है. 18 जनवरी को मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर सूर्य और चंद्रमा एक साथ मकर राशि में विराजेंगे, जिससे कई जातकों के धन का संकट हमेशा के लिए दूर हो सकता है.

2/7
|
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य और चंद्रमा की यह युति 18 जनवरी की शाम 04:41 बजे शुरू होगी और 20 जनवरी की रात 01:35 बजे तक प्रभावी रहेगी. मकर राशि में बनने वाला यह संयोग कर्म और अनुशासन के क्षेत्र में बड़े बदलाव लेकर आएगा.
ADVERTISEMENT

3/7
|
वृषभ राशि वालों के लिए यह समय किसी वरदान से कम नहीं है. धन से जुड़ी पुरानी परेशानियां खत्म होंगी और व्यापार में बंपर मुनाफे के संकेत हैं. यदि आप कहीं निवेश की योजना बना रहे हैं, तो यह अवधि आपको भविष्य में मालामाल कर सकती है.

4/7
|
18 से 21 जनवरी के बीच बेरोजगारों को मनचाही नौकरी का ऑफर मिल सकता है. आपके रुके हुए काम फिर से गति पकड़ेंगे और परिवार में आपसी प्रेम और खुशहाली का माहौल बना रहेगा.
ADVERTISEMENT

5/7
|
कन्या राशि के जातकों के लिए यह युति करियर में नई ऊंचाइयां लेकर आएगी. नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति की खुशखबरी मिल सकती है. खास तौर पर विदेशी कंपनियों या इंटरनेशनल ट्रेड से जुड़े लोगों को इस दौरान अप्रत्याशित लाभ होने की संभावना है.

6/7
|
चूंकि यह युति आपकी अपनी ही राशि में हो रही है, इसलिए आपको सबसे अधिक लाभ मिलेगा. आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और आप नई संपत्ति, मकान या वाहन खरीदने का मन बना सकते हैं. सामाजिक प्रतिष्ठा में भी जबरदस्त इजाफा होगा.
ADVERTISEMENT

7/7
|
कार्यक्षेत्र में आपकी पकड़ मजबूत होगी और आपकी नेतृत्व क्षमता निखरकर सामने आएगी. आपके लिए निर्णय लेना पहले से आसान होगा और लोग आपके विचारों से प्रभावित होंगे. ज्योतिष की ऐसी ही रोचक जानकारियों के लिए जुड़े रहें uptak.in के साथ.
ADVERTISEMENT









