नए साल 2026 के शुरुआत में ही बन रहे ये शुभ योग, इन 3 राशियों के लोगों की चमकेगी किस्मत
यूपी तक
• 06:00 AM • 02 Jan 2026
नए साल 2026 की शुरुआत चार बड़े शुभ और राजयोगों के साथ हो रही है. गजकेसरी, बुधादित्य, मालव्य और शुक्रादित्य राजयोग वृषभ, मिथुन और तुला राशि वालों के लिए धन, करियर और मान-सम्मान में जबरदस्त वृद्धि के संकेत दे रहे हैं.
ADVERTISEMENT

1/7
|
नया साल 2026 दस्तक दे चुका है और ज्योतिषीय गणना के अनुसार, साल की शुरुआत ही बहुत धमाकेदार हो रही है. इस साल के शुरुआती दिनों में ही ग्रह-नक्षत्रों की चाल में ऐसे बड़े बदलाव हो रहे हैं, जो कई राशियों के लिए सुनहरे दिन लेकर आएंगे. आकाश मंडल में एक साथ चार बड़े शुभ योगों का निर्माण हो रहा है.

2/7
|
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 2026 के शुरुआती दिनों में गजकेसरी योग, बुधादित्य राजयोग, मालव्य राजयोग और शुक्रादित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है. इन योगों को सुख, समृद्धि और सफलता का कारक माना जाता है. इनका सकारात्मक प्रभाव न केवल करियर और धन पर पड़ेगा, बल्कि मान-सम्मान में भी भारी वृद्धि होगी.
ADVERTISEMENT

3/7
|
वृषभ राशि के जातकों के लिए 2026 की शुरुआत किसी वरदान से कम नहीं है. मालव्य राजयोग और शुक्र के शुभ प्रभाव से आपके भौतिक सुख-साधनों और ऐश्वर्य में बढ़ोतरी होगी. आर्थिक स्थिति पहले से कहीं अधिक मजबूत होगी और परिवार में खुशहाली का माहौल रहेगा.

4/7
|
नौकरीपेशा लोगों के लिए नए और बेहतर अवसर सामने आएंगे. वहीं, व्यापारियों के लिए यह समय नए क्लाइंट्स जोड़ने और बड़े ऑर्डर हासिल करने का है. यदि आप निवेश की योजना बना रहे हैं, तो यह शुभ योग आपको धन लाभ कराने में मदद करेंगे.
ADVERTISEMENT

5/7
|
मिथुन राशि वालों पर बुधादित्य राजयोग और गजकेसरी योग की विशेष कृपा बरसेगी. करियर में आपकी एक नई पहचान बनेगी और नेतृत्व क्षमता (Leadership) निखर कर सामने आएगी. लंबे समय से रुके हुए प्रोजेक्ट्स अब गति पकड़ेंगे और अधिकारियों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा.

6/7
|
इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा. आय बढ़ने से खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी और मानसिक शांति का अनुभव होगा. समाज में आपका कद बढ़ेगा और बढ़ा हुआ आत्मविश्वास आपको हर चुनौती से निपटने में मदद करेगा.
ADVERTISEMENT

7/7
|
तुला राशि के लिए 2026 की शुरुआत सकारात्मक बदलावों वाली रहेगी. बुध के शुभ योगों के कारण आपकी निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होगी. विशेषकर शिक्षा, लेखन, मीडिया और कम्युनिकेशन से जुड़े लोगों को बड़ी सफलता मिल सकती है. पुराने तनावों से राहत मिलेगी और करियर में स्थिरता आएगी.
ADVERTISEMENT









