सपा नेता कैश खां ने बना रखा था आलीशान मैरिज हाल, बुलडोजर से यूं कर दिया गया ध्वस्त

नीरज श्रीवास्तव

• 04:20 PM • 07 Jan 2025

follow google news
kannauj News

1/5

|

समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष के बालापीर मोहल्ले में बने अवैध मैरिज हाल को मंगलवार को बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया गया. 
 

kannauj News

2/5

|

इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर रामकेश के साथ पालिका कर्मियों सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा. उप जिलाधिकारी रामकेश के अनुसार समाजवादी पार्टी नेता ने पार्टी की सरकार के दौरान सड़क पर अवैध कब्जा करके मैरिज हाल का निर्माण कराया था.
 

kannauj News

3/5

|

उप जिलाधिकारी रामकेश भारी पुलिस बल के साथ सुबह पहुंच गये और जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण ढहाना शुरू करवा दिया. उप जिलाधिकारी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका की ओर से सपा नेता को नोटिस दिए गये लेकिन उन्होंने अवैध कब्जा नहीं हटाया. 
 

kannauj News

4/5

|

अवैध निर्माण को लेकर पुरातत्व विभाग एवं मास्टर प्लान कार्यालय ने भी कई बार नोटिस भेजा.  14 नवम्बर 2024 को प्रशासन की ओर से सपा नेता कैश खां को ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी किया गया था. 
 

kannauj News

5/5

|

प्रशासन ने तीन दिन का समय अतिक्रमण हटाने के लिए दिया था और इसी दौरान सपा नेता ने अदालत से स्थगन आदेश ले लिया, जिससे ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रुक गई. स्थगन आदेश की सीमा खत्म होने के बाद आज मंगलवार को प्रशासन ने अवैध निर्माण ढहा दिया.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp