गाजियाबाद के KFC रेस्टोरेंट में घुस गए हिंदू रक्षा दल के लोग फिर हुआ बवाल
मयंक गौड़
18 Jul 2025 (अपडेटेड: 18 Jul 2025, 12:37 PM)
गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल ने सावन के दौरान नॉनवेज बिक्री के विरोध में KFC रेस्टोरेंट का शटर जबरन बंद करा दिया. संगठन ने प्रशासन से कांवड़ मार्ग के आसपास नॉनवेज रेस्टोरेंट बंद करने की मांग की है.
ADVERTISEMENT


1/8
|
गाजियाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. बता दें कि गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल नामक एक संगठन के सदस्यों ने मशहूर फास्ट फूड चैन KFC के रेस्टोरेंट का शटर जबरन बंद करा दिया. संगठन के लोगों ने सावन के दौरान नॉनवेज बेचने के खिलाफ विरोध जताया.


2/8
|
विरोध करने वाले संगठन के सदस्य जय श्रीराम और हर-हर महादेव के नारे लगाते हुए भगवा झंडा लेकर रेस्टोरेंट में घुस गए. वीडियो में एक युवक यह भी कहता सुनाई देता है कि “यह हिंदुस्तान है, यहां जो हिंदू चाहेंगे वही होगा.”
ADVERTISEMENT


3/8
|
आपको बता दें कि KFC एक अंतरराष्ट्रीय फास्ट फूड चेन है, जो फ्राइड चिकन के लिए प्रसिद्ध है और दुनिया के 150 से अधिक देशों में इसका संचालन है.


4/8
|
रेस्टोरेंट में मौजूद कर्मचारियों ने संगठन के सदस्यों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उनकी किसी बात का संगठन के लोगों पर असर नहीं हुआ. इसके बाद संगठन ने चेतावनी दी कि अगर सावन के दौरान मांस की बिक्री बंद नहीं हुई तो वे और भी कड़े आंदोलन करेंगे.
ADVERTISEMENT


5/8
|
हिंदू रक्षा दल ने प्रशासन से मांग की है कि सावन महीने में कांवड़ मार्ग के आसपास के सभी रेस्टोरेंट, जो नॉनवेज बेचते हैं, उन्हें बंद किया जाए. उनका मानना है कि इससे कांवड़ यात्रियों की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं.


6/8
|
उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर कई विवाद सामने आ चुके हैं, जिनमें एक विवाद कांवड़ मार्ग के होटल मालिकों के नाम और पहचान के क्यूआर कोड लगाने को लेकर भी हुआ है.
ADVERTISEMENT


7/8
|
आपको बता दें कि यूपी सरकार ने निर्देश दिया है कि कांवड़ मार्ग पर आने वाले सभी होटलों के मालिक अपनी पहचान दर्ज कराएं. लेकिन इस फैसले के खिलाफ दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अपूर्वानंद और एक्टिविस्ट आकार पटेल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.


8/8
|
याचिका में कहा गया है कि यूपी सरकार का यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट के पिछले आदेश का उल्लंघन करता है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार से 22 जुलाई तक जवाब मांगा है.
ADVERTISEMENT
