नवरात्रि के इन 10 महाउपाय से घर में भर जाएगा धन, ज्योतिषी वान्या आर्या से जानिए

यूपी तक

• 08:18 PM • 27 Sep 2025

ज्योतिषी वान्या आर्या से जानिए नवरात्रि में धन, स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए 10 अचूक उपाय. सिद्ध कुंजिका पाठ, चांदी का सिक्का और मोर पंख के महाप्रयोग से भर जाएगी आपकी झोली.

follow google news
Navratri Remedies

1/11

|

हमारे सहयोगी चैनल एस्ट्रो Tak पर ज्योतिषी वान्या आर्या ने नवरात्रि पर किए जाने वाले कुछ महाउपायों की जानकारी दी है. इनकी मदद से आप देवी मां को प्रसन्न कर अपनी झोली वरदानों से भर सकते हैं.

Navratri Remedies

2/11

|

धन प्राप्ति के लिए नवरात्रि के दौरान सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करना सबसे अचूक माना जाता है. यह पाठ मां दुर्गा को प्रसन्न कर घर में धन-धान्य की कमी को दूर करता है. अगर आप धन चाहते हैं तो पूरे श्रद्धाभाव से इसका पाठ करें.

Navratri Remedies

3/11

|

माता रानी को चांदी का एक सिक्का अर्पित करें. नवरात्रि समाप्त होने के बाद, इस सिक्के को लाल कपड़े में लपेटकर अपने गल्ले (कैश बॉक्स) या लॉकर में सुरक्षित रख दें. ऐसा करने से आपकी तिजोरी हमेशा भरी रहेगी और धन का प्रवाह बना रहेगा.

Navratri Remedies

4/11

|

11 गोमती चक्र और 11 पीली कौड़ियां लें. इन पर कुमकुम या हल्दी लगाकर एक लाल कपड़े में बाँध लें. इसे माँ के सामने चार्ज करें और नवरात्रि के बाद लॉकर में रखें. यह धन आकर्षित करने का अचूक टोटका है.

Navratri Remedies

5/11

|

मां दुर्गा को 11 साबुत सुपारी सिंदूर लगाकर अर्पित करें. सुपारी अखंडता और शुभता का प्रतीक होती है. यह उपाय घर में स्थायी सुख और समृद्धि लाता है. इस उपाय को करने से सभी शुभ कार्यों में सफलता मिलती है.

Navratri Remedies

6/11

|

मेष (Aries) और वृश्चिक (Scorpio) राशि के जातक इन दिनों माता रानी को सिंदूर (Vermillion) अवश्य अर्पित करें. इससे आपके जीवन में सुख-समृद्धि के रास्ते खुलेंगे और मंगल ग्रह का आशीर्वाद प्राप्त होगा.

Navratri Remedies

7/11

|

वृषभ (Taurus) और तुला (Libra) राशि के जातकों को मंदिर या घर में मां दुर्गा को इत्र अर्पित करना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और शुक्र ग्रह मज़बूत होकर आपके आकर्षण और धन में वृद्धि करता है.

Navratri Remedies

8/11

|

मिथुन (Gemini) राशि के लोग माता रानी को हरी चुनरी और हरी चूड़ियां अर्पित करें. यह उपाय बुध ग्रह को मज़बूत करता है, जिससे धन प्राप्ति के नए रास्ते और अवसर मिलने लगते हैं.

Navratri Remedies

9/11

|

धनु (Sagittarius) और मीन (Pisces) राशि वाले जातक पीले चंदन के साथ मां को पीली चुनरी अर्पित करें. यह देवगुरु बृहस्पति को प्रसन्न करता है, जिससे ज्ञान, भाग्य और धन में बड़ी वृद्धि होती है और साढ़ेसाती का डर भी कम होता है.

Navratri Remedies

10/11

|

शाम के समय पूरे घर में लौंग और कपूर का धुआं (धूप) करें. यह उपाय घर के ओरा से नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) को पूरी तरह से साफ करता है. जहां नकारात्मकता दूर होती है, वहीं धन और स्वास्थ्य का वास होता है.

Navratri Remedies

11/11

|

शिक्षा और एकाग्रता में वृद्धि के लिए मां सरस्वती को मोर पंख चढ़ाएं. फिर पांच मोर पंख बच्चे के स्टडी टेबल पर या सिर के पास बिस्तर पर चिपका दें. यह फोकस बढ़ाता है और बुद्धि के रास्ते खोलकर करियर में सफलता सुनिश्चित करता है.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp