Big Boss के घर पहुंचे इटावा के मृदुल तिवारी! 24 साल के इस लड़के का सोशल मीडिया साम्राज्य आपको कर देगा हैरान

निष्ठा ब्रत

• 04:29 PM • 22 Aug 2025

मृदुल तिवारी, इटावा (उत्तर प्रदेश) से ताल्लुक रखने वाले एक लोकप्रिय यूट्यूबर हैं, जो अपने चैनल The MriDul पर कॉमेडी स्केच बनाते हैं. 2019 में वायरल हुए School Life वीडियो से पहचान पाने वाले मृदुल अब Bigg Boss 19 में पहुंचे हैं.

follow google news
1

1/6

|

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से ताल्लुक रखने वाले मृदुल तिवारी एक फेमस भारतीय यूट्यूबर और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं. उनकी पहचान मुख्य रूप से उनके यूट्यूब चैनल The MriDul से है, जहां वे आम भारतीय जीवन से प्रेरित मजेदार और रिलेटेबल स्केच वीडियो बनाते हैं. डिजिटल की दुनिया में सफलता हासिल करने के बाद, मृदुल ने Bigg Boss 19 के जरिए मेनस्ट्रीम टेलीविजन में एंट्री करने वाले हैं.
 

2

2/6

|

मृदुल को असली पहचान 2019 में उनके वायरल वीडियो "School Life" से मिली जो खास तौर पर छात्रों और पुरानी यादों को जीने वाले दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ.
 

3

3/6

|

अगस्त 2025 तक, उनके यूट्यूब चैनल पर 1.8 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं, जो उन्हें भारत के सबसे चर्चित डिजिटल एंटरटेनर्स में से एक बनाता है.
 

4

4/6

|

मृदुल को लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, सर्वश्रेष्ठ कंटेंट क्रिएटर, और ग्लोबल ट्रेंडसेटर अवार्ड (इन्फ्लुएंसर इम्पैक्ट अवार्ड्स 2024) जैसे कई बड़े खिताबों से सम्मानित किया जा चुका है.
 

5

5/6

|

अपनी कॉमिक टाइमिंग और यूनिक कंटेंट के कारण मृदुल आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन चुके हैं. वह सिर्फ एंटरटेनर नहीं, बल्कि युवाओं के रोल मॉडल भी माने जाते हैं.
 

6

6/6

|

महज 24 साल की उम्र में मृदुल ने जिस तरह डिजिटल और टेलीविजन दोनों में अपनी जगह बनाई है, वह काबिले-तारीफ है. Bigg Boss के घर में भी वह सबसे युवा फाइनलिस्ट्स में से एक हैं.
 

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp