सुहागिन महिलाएं सावन के महीने में करें ये विशेष उपाय, मिलेगा 'भोले बाबा' से ये वरदान
यूपी तक
• 12:54 PM • 04 Jul 2025
सावन में शिव भक्ति और व्रत-पूजन से सुख, शांति और सौभाग्य की प्राप्ति होती है, खासकर सुहागिन महिलाओं के लिए यह माह बेहद शुभ माना जाता है.
ADVERTISEMENT


1/10
|
सावन का महीना भगवान शिव और माता पार्वती की भक्ति के लिए विशेष रूप से पवित्र माना जाता है. इस समय शिव उपासना करने से जीवन में सुख, शांति और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.


2/10
|
खासकर सुहागिन महिलाओं के लिए सावन का महत्व और भी बढ़ जाता है, क्योंकि इस महीने किए गए कुछ विशेष उपाय वैवाहिक जीवन को मजबूत बनाते हैं और पति की दीर्घायु का आशीर्वाद दिलाते हैं.
ADVERTISEMENT


3/10
|
सावन माह में रोज़ाना शिवलिंग पर जल, दूध या गंगाजल चढ़ाकर अभिषेक करना शुभ माना जाता है. इससे भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है.


4/10
|
पूजा करते समय शिवजी को बेलपत्र, धतूरा और सफेद फूल अर्पित करें. ये वस्तुएं शिव को प्रिय हैं और घर में सुख-समृद्धि लाती हैं.
ADVERTISEMENT


5/10
|
सुहागिन महिलाओं को सावन में हरे रंग की साड़ी व चूड़ियां पहननी चाहिए. यह रंग समृद्धि, सौभाग्य और पति के दीर्घायु जीवन का प्रतीक माना जाता है.


6/10
|
सावन के सोमवार और हरियाली तीज के दिन व्रत करने से पति की उम्र लंबी होती है और वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.
ADVERTISEMENT


7/10
|
इस माह में काजल, चूड़ियां, सिंदूर, बिंदी जैसी श्रृंगार सामग्री का दान करना देवी पार्वती को प्रसन्न करता है और स्त्रियों के सौभाग्य में वृद्धि करता है.


8/10
|
सावन में सुहागिन स्त्रियों को संपूर्ण सोलह श्रृंगार करना चाहिए. यह परंपरा देवी पार्वती के प्रति सम्मान और पति के लिए मंगलकामना का प्रतीक है.


9/10
|
सावन के पूरे महीने शिव की आराधना करें. मांस, मदिरा और धूम्रपान से दूरी बनाए रखें. इससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और वैवाहिक आनंद बना रहता है.


10/10
|
यह महीना भक्ति, संयम और सकारात्मकता का प्रतीक है. इस दौरान शुभ कार्यों और सेवा भावना को अपनाना पुण्यफलदायी होता है.
ADVERTISEMENT
