रामपुर में 10 बार प्रेमी संग भाग चुकी पत्नी ने पति के सामने रखी गजब मांग, उसने जोड़ लिए हाथ

यूपी तक

• 12:09 PM • 25 Aug 2025

यूपी के रामपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पंचायत में एक शादीशुदा युवती ने अजीब प्रस्ताव रखते हुए कहा कि वह 15 दिन अपने पति और बाकी 15 दिन अपने प्रेमी के साथ रहेगी.

follow google news
Rampur News

1/7

|

यूपी के रामपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पंचायत में एक शादीशुदा युवती ने अजीब प्रस्ताव रखते हुए कहा कि वह 15 दिन अपने पति और बाकी 15 दिन अपने प्रेमी के साथ रहेगी. 
 

Rampur News

2/7

|

बता दें कि ये युवती इस साल 10वीं बार अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी है. मगर हर बार पति उसे खोज कर ले आता था. ऐसे में जब मामला पंचायत के पास आया तो शादीशुदा युवती ने ऐसी मांग रखी जिसे सुन हर कोई चौंक गया.
 

Rampur News

3/7

|

ये पूरा मामला थाना अजीम नगर और टांडा क्षेत्र के दो गांव से जुड़ा हुआ है. अजीम नगर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती की शादी डेढ़ साल पहले पड़ोस के ही गांव निवासी एक युवक से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद विवाहिता का टांडा क्षेत्र के गांव निवासी एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग हो गया. 
 

Rampur News

4/7

|

1 साल पहले युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. पंचायत में मामला आया. पंचायत के दखल से युवती वापस पति के घर आ गई. मगर इसके बाद भी वह अपने प्रेमी के साथ फरार होती रही. 1 साल में 10 बार वह प्रेमी के साथ भाग चुकी है.
 

Rampur News

5/7

|

मिली जानकारी के मुताबिक, 8 दिन पहले शादीशुदा युवती फिर प्रेमी के साथ भाग गई. पति थाने पहुंचा. उसने केस दर्ज करवाने से इनकार कर दिया और पुलिस से निवेदन किया कि वह उसकी पत्नी को फिर खोजकर ले आए. पुलिस ने मामले की जांच की और युवती को बरामद कर लिया.
 

Rampur News

6/7

|

बताया जा रहा है कि युवती एक ही रात अपने पति के पास ठहरी और फिर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. ये देख पति इस बार प्रेमी के घर ही पहुंच गया. वहां उसकी पत्नी प्रेमी युवक के साथ ही थी. इस दौरान पति ने पत्नी से वापस घर चलने के लिए कहा. मगर पत्नी ने साफ इनकार कर दिया. 
 

Rampur News

7/7

|

मामले को लेकर फिर पंचायत बैठी. पंचायत में पत्नी ने प्रस्ताव दिया कि वह 15 दिन पति तो बाकी 15 दिन प्रेमी के साथ रहेगी. ये सुनते ही पति ने पत्नी के सामने हाथ जोड़ लिए और उससे कह दिया कि अब वह अपने प्रेमी के साथ ही रहे. फिलहाल ये पूरा मामला काफी चर्चाओं में बना हुआ है.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp