कैसे होते हैं मूलांक 1 वाले लोग? जानें इनकी खासियत और जल्दी सक्सेस पाने के उपाय
यूपी तक
• 10:55 AM • 25 Feb 2025
मूलांक 1 वाले वे लोग होते हैं जिनका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ हो. यह अंक सूर्य ग्रह से प्रभावित होता है जो ऊर्जा, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास का प्रतीक है.
ADVERTISEMENT


1/9
|
मूलांक 1 वाले वे लोग होते हैं जिनका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ हो. यह अंक सूर्य ग्रह से प्रभावित होता है जो ऊर्जा, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास का प्रतीक है.


2/9
|
इस अंक वाले लोग स्वतंत्र विचारधारा के होते हैं और अपने दम पर सफलता हासिल करना पसंद करते हैं. अगर आप भी मूलांक 1 से जुड़े हैं तो आइए जानते हैं आपकी खासियत और जल्दी सफलता पाने के कुछ महत्वपूर्ण उपाय.
ADVERTISEMENT


3/9
|
मूलांक 1 वाले लोग जन्मजात नेता होते हैं. इनमें नेतृत्व करने की अद्भुत क्षमता होती है और ये किसी भी ग्रुप, कंपनी या टीम को प्रभावी ढंग से संभाल सकते हैं. ये लोग दूसरों के आदेश मानने की बजाय खुद फैसले लेना पसंद करते हैं. इनके पास एक क्रिएटिव विजन होता है और ये हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करते हैं.


4/9
|
मूलांक 1 वाले लोग बेहद आत्मविश्वासी और महत्वाकांक्षी होते हैं. इन्हें खुद पर पूरा भरोसा होता है और ये हर मुश्किल परिस्थिति को भी धैर्य और सूझबूझ से संभाल सकते हैं. ये हमेशा बड़े सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं.
ADVERTISEMENT


5/9
|
मूलांक 1 के लोग किसी भी चुनौती से घबराते नहीं, बल्कि उन्हें एक अवसर के रूप में देखते हैं. ये जोखिम लेने में माहिर होते हैं और अपने दम पर हर मुश्किल को पार कर सकते हैं. इनकी यही खूबी इन्हें दूसरों से अलग बनाती है. लेकिन कभी-कभी ये जरूरत से ज्यादा जोखिम उठा लेते हैं, जिससे नुकसान भी हो सकता है.


6/9
|
मूलांक 1 के लोग स्वतंत्रता प्रेमी होते हैं और किसी पर निर्भर रहना पसंद नहीं करते. ये लोग खुद के नियम बनाना और अपने तरीके से काम करना पसंद करते हैं. इनके भीतर एक प्राकृतिक नेतृत्व क्षमता होती है, लेकिन कभी-कभी ये जरूरत से ज्यादा आत्मनिर्भर बन जाते हैं, जिससे टीम वर्क में दिक्कत हो सकती है.
ADVERTISEMENT


7/9
|
मूलांक 1 वाले लोग अपने लक्ष्य को लेकर पूरी तरह समर्पित और मेहनती होते हैं. ये लोग कभी हार नहीं मानते और हर मुश्किल से निकलने का तरीका ढूंढ लेते हैं. इनका यही गुण इन्हें दूसरों से आगे निकालता है.


8/9
|
हमारे सहयोगी एस्ट्रो Tak के ज्योतिषी इस मूलांक के लोगों को जीवन में सफलता हासिल करने के लिए रोजाना सुबह सूर्य देव को जल अर्पित करें. या अपने कलाई में तांबे का छल्ला पहनें. मूलांक 1 वालों को नंबर 7 और 8 से दूर रहना चाहिए.


9/9
|
इस मूलांक के लोगों को जीवन में कम से कम प्रयोग करना चाहिए. इन्हें भोजन के बाद गुण का प्रयोग करना चाहिए.
ADVERTISEMENT
