बिना कोचिंग 22 साल की उम्र में कैसे IAS बन गईं अनन्या सिंह...पहली बार में ही हासिल की रैंक 51, जानिए इनकी सक्सेस स्टोरी
निष्ठा ब्रत
• 01:58 PM • 22 Oct 2025
प्रयागराज की IAS अनन्या सिंह ने 22 साल की उम्र में एक साल की तैयारी में UPSC पास कर ऑल इंडिया रैंक 51 हासिल की. अभी वह बिहार कैडर में सेवाएं दे रही हैं और सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं.
ADVERTISEMENT


1/9
|
वैसे तो UPSC सिविल सेवा परीक्षा को देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में गिना जाता है. इसमें सफल होने में लोगों को सालों लग जाते हैं. लेकिन अनन्या सिंह की कहानी कुछ और ही है. उन्होंने सिर्फ एक साल की तैयारी में यह परीक्षा पास की और पहली बार में ही IAS बन गईं.


2/9
|
अनन्या उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली हैं. उन्होंने 10वीं में 96% और 12वीं में 98.25% अंक हासिल किए थे. इसके बाद अनन्या CISCE बोर्ड में जिला टॉपर भी रहीं हैं.
ADVERTISEMENT


3/9
|
बता दें कि उनकी स्कूली पढ़ाई सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल, प्रयागराज से हुई है. अनन्या ने अपनी आगे की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) से की, जहां उन्होंने इकनॉमिक्स ऑनर्स किया.


4/9
|
बचपन से ही उनका सपना IAS बनने का था. कॉलेज के आखिरी साल में उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी. उन्होंने बिना किसी कोचिंग के और सिर्फ सेल्फ-स्टडी के भरोसे यह मुकाम हासिल किया है.
ADVERTISEMENT


5/9
|
अनन्या के मुताबिक वह शुरुआत में रोज 7–8 घंटे पढ़ाई करती थीं. इसके बाद उन्होंने इस समय को धीरे-धीरे इसे घटाकर 6 घंटे कर दिया था. उन्होंने प्रीलिम्स और मेन्स दोनों की तैयारी साथ-साथ की.


6/9
|
उन्होंने सिलेबस के हिसाब से अपने नोट्स बनाए और इन्हीं नोट्स से रिवीजन करना आसान हुआ. इसके अलावा उन्होंने पिछले सालों के प्रश्न पत्रों का विश्लेषण भी किया. अनन्या ने देखा कि कुछ टॉपिक हर साल दोहराए जाते हैं और इसी आधार पर अपनी रणनीति बनाई.
ADVERTISEMENT


7/9
|
2019 में पहली ही कोशिश में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 51 हासिल की और 22 साल की उम्र में IAS अधिकारी बन गईं.


8/9
|
वर्तमान में वह बिहार कैडर में सेवा दे रही हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं, जहां उनके 66.8 हजार से अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं.


9/9
|
अनन्या ने अप्रैल 2024 में IAS कुमार अनुराग (UPSC 2018, रैंक 48) से शादी की.
ADVERTISEMENT
