गंगा नहाने गया था कानपुर का अजय सिंह, पीठ पीछे पत्नी ने कर दिया बड़ा कांड
रंजय सिंह
• 11:23 AM • 07 Aug 2025
कानपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां गंगा स्नान के लिए गए पति की गैरमौजूदगी में उसकी पत्नी प्रेमी संग फरार हो गई. महिला अपने साथ बच्चा, जेवर और घर का नकद भी ले गई. पीड़ित पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
ADVERTISEMENT


1/6
|
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बता दें कि यहां शिवराजपुर इलाके में रहने वाले अजय सिंह सावन के अंतिम सोमवार पर गंगा स्नान के लिए खेरेश्वर घाट गए थे. लेकिन जब वह लौटे तो उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था.


2/6
|
अजय के घाट जाने के बाद उसकी पत्नी संगीता घर में रखे जेवरात और नगदी लेकर अपने प्रेमी दीपक कटियार के साथ फरार हो गई. यही नहीं वह अपने बेटे को भी साथ ले गई.
ADVERTISEMENT


3/6
|
घर लौटने पर अजय ने देखा कि घर पर ताला लगा है. जब उसने पड़ोसियों से पूछताछ की तो पता चला कि संगीता एक युवक के साथ कार में बैठकर गई है और बच्चा भी साथ था.


4/6
|
जब अजय ताला तोड़कर घर में घुसा तो पता चला कि संगीता घर का कीमती सामान, पैसे और गहने भी अपने साथ ले गई है.
ADVERTISEMENT


5/6
|
कुछ समय बाद अजय को जानकारी मिली कि उसकी पत्नी का दीपक नामक युवक से अफेयर चल रहा था. वह अक्सर अजय की गैरहाजिरी में घर आता था और दोनों मिलते थे.


6/6
|
एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि अजय की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. महिला और उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
