मकर संक्रांति पर बन रहा सूर्य और शनि का खास संयोग, इन 3 राशियों का जीवन बदल देंगे शनिदेव

यूपी तक

• 05:28 PM • 12 Jan 2026

साल 2026 की मकर संक्रांति सूर्य और शनि के दुर्लभ संयोग के कारण मेष, तुला और कुंभ राशि के जातकों के लिए जीवन बदलने वाली साबित होगी. 14 जनवरी को जब सूर्य अपने पुत्र शनि की राशि मकर में प्रवेश करेंगे तो इन तीन भाग्यशाली राशियों के लिए तरक्की के नए द्वार खुलेंगे.

follow google news
makar sankranti

1/7

|

14 जनवरी 2026, बुधवार को मकर संक्रांति का महापर्व मनाया जाएगा. इस दिन सूर्य देव अपने पुत्र शनिदेव की राशि मकर में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष में सूर्य और शनि का यह मिलन बेहद प्रभावशाली माना जाता है, जो कई राशियों के भाग्य के बंद दरवाजे खोल सकता है.
 

makar sankranti

2/7

|

मकर संक्रांति पर पवित्र नदियों में स्नान और मां गंगा की पूजा का विशेष महत्व है. मान्यता है कि इस दिन किया गया दान और तप न केवल मानसिक शांति देता है, बल्कि व्यक्ति को उत्तम स्वास्थ्य और लंबी आयु का वरदान भी दिलाता है.
 

makar sankranti

3/7

|

इस बार की संक्रांति इसलिए खास है क्योंकि न्याय के देवता शनिदेव कुछ चुनिंदा राशियों पर अपनी विशेष दृष्टि डालेंगे. सूर्य का शनि की राशि में जाना कर्मों का फल देने वाला समय है, जिससे लंबे समय से अटके हुए कार्य पूर्ण होने की संभावना है.
 

Makar Sankranti

4/7

|

मेष राशि के जातकों के लिए यह संयोग सकारात्मकता लेकर आएगा. शनिदेव की कृपा से आपके मन में शांति रहेगी और भविष्य के लिए आप बड़े निवेश की योजना बना सकते हैं. आय के नए स्रोत खुलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. मकर संक्रांति पर काले रंग की वस्तुओं का दान आपके लिए भाग्योदयकारी रहेगा.
 

Makar Sankranti

5/7

|

तुला राशि वालों के लिए यह पर्व शुभ समाचारों की लड़ी लेकर आ रहा है. भाग्य के साथ से आपको जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों में बड़ी सफलता मिल सकती है. ससुराल पक्ष या परिवार से आर्थिक सहयोग मिलने के प्रबल योग हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय पद-प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला साबित होगा.
 

Makar Sankranti

6/7

|

चूंकि कुंभ राशि के स्वामी स्वयं शनिदेव हैं, इसलिए यह बदलाव आपके लिए सबसे अधिक फलदायी है. शनिदेव की विशेष कृपा से आपके करियर और निजी जीवन में स्थिरता आएगी. काफी समय से जो काम अधूरे पड़े थे, वे अब तेजी से पूरे होंगे और जीवन की परेशानियां धीरे-धीरे समाप्त होने लगेंगी.
 

Makar Sankranti

7/7

|

इस खास संयोग का लाभ उठाने के लिए मकर संक्रांति के दिन शिवलिंग पर कच्चे दूध या गंगाजल में काले तिल मिलाकर अर्पित करें. साथ ही आलस्य का त्याग कर परिश्रम पर ध्यान दें. शनिदेव की आराधना और सेवा भाव आपके 'गोल्डन पीरियड' को और भी शानदार बना देगा.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp