मकर संक्रांति के तुरंत बाद बनने जा रहा महालक्ष्मी राजयोग, इन 3 राशियों के लिए खुल जाएगा अकूत धन का रास्ता

यूपी तक

• 06:00 AM • 15 Jan 2026

जनवरी 2026 में मकर राशि में मंगल और चंद्रमा के योग से महालक्ष्मी राजयोग बनेगा. मेष, कन्या और धनु राशि के जातकों के लिए यह समय करियर, निवेश, अचानक धन, सफलता और संबंधों में सुधार लेकर आएगा.

follow google news
1

1/7

|

जनवरी 2026 के मध्य में ग्रहों की स्थिति में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है. मकर संक्रांति के पावन पर्व के ठीक बाद ग्रहों की चाल कुछ ऐसी होगी कि कई शुभ योगों का निर्माण होगा. इसका सीधा असर न केवल आम जनमानस पर, बल्कि देश-दुनिया की आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों पर भी पड़ेगा.
 

2

2/7

|

वैदिक पंचांग के अनुसार, 16 जनवरी 2026 को साहस के कारक मंगल ग्रह मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसके ठीक दो दिन बाद, 18 जनवरी को चंद्रमा भी इसी राशि में पहुंच जाएंगे. जब मकर राशि में मंगल और चंद्रमा का मिलन होगा, तब बनेगा अत्यंत फलदायी 'महालक्ष्मी राजयोग'.
 

4

3/7

|

व्यापारियों के लिए यह समय निवेश और विस्तार का है. इस दौरान लिए गए बड़े फैसले आपको भविष्य में तगड़ा मुनाफा देंगे. आप मानसिक रूप से काफी मजबूत महसूस करेंगे, जिससे कठिन चुनौतियों को भी आसानी से पार कर लेंगे.
 

3

4/7

|

मेष राशि के जातकों के लिए यह राजयोग उनके 'कर्म भाव' में बनने जा रहा है. करियर और बिजनेस के लिहाज से यह समय स्वर्णिम साबित होगा. जो लोग लंबे समय से नई नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें बेहतरीन ऑफर मिल सकते हैं. आपकी रचनात्मक सोच आपको कार्यक्षेत्र में दूसरों से आगे रखेगी.
 

5

5/7

|

कन्या राशि वालों की कुंडली के पांचवें भाव में यह शुभ योग बन रहा है. इसका सबसे बड़ा फायदा 'अचानक धन प्राप्ति' के रूप में देखने को मिल सकता है. अटके हुए पैसे वापस मिल सकते हैं और आय के नए जरिए खुलेंगे. परिवार में भी सुख-शांति का माहौल बना रहेगा.
 

6

6/7

|

छात्रों के लिए यह राजयोग किसी वरदान से कम नहीं है. किसी प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिले का सपना सच हो सकता है. वहीं, प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी और पुराने मनमुटाव खत्म होंगे, जिससे आपके रिश्ते और भी मजबूत हो जाएंगे.
 

7

7/7

|

धनु राशि के लिए यह योग धन और वाणी के भाव में बन रहा है. आपकी बातों का असर इतना प्रभावी होगा कि लोग आपकी ओर खिंचे चले आएंगे. रुका हुआ पैसा वापस मिलने के साथ-साथ आपकी कार्यक्षमता में भी तेजी आएगी. लंबे समय से अटके काम अब बिना किसी बाधा के पूरे होंगे.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp