10वीं की छात्रा ने प्रेमी के लिए अपने परिवार को हिला डाला, इसका कांड चौंका देगा

बरेली की 10वीं छात्रा ने अपने प्रेमी से मिलने के लिए अपने अपहरण का झूठा प्लान बनाया और पिता को 15 लाख रुपये की फिरौती का मैसेज भेजा. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर छात्रा को बरामद किया और मामले में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया.

follow google news
1

1/7

|

बरेली में 10वीं की एक छात्रा ने ऐसा चौंकाने वाला कदम उठाया कि पुलिस और परिवार दोनों दंग रह गए. यहां 10वीं की छात्रा ने अपने ही अपहरण की योजना बनाई और पुलिस को भी भ्रमित कर दिया. उसने अपने पिता को 15 लाख रुपये की फिरौती का मैसेज भेजा, जिससे परिवार में कोहराम मच गया. 
 

2

2/7

|

छात्रा के अपहरण की जानकारी मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया और उन्हें सच में लगा कि उनकी बेटी का अपहरण हो गया है.
 

3

3/7

|

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और एसओजी टीम ने तुरंत जांच शुरू की. मोबाइल लोकेशन के आधार पर छात्रा को ट्रैक किया गया और दिल्ली-मुरादाबाद मार्ग से उसे बरामद किया गया. 
 

4

4/7

|

छात्रा ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने यह सब अपने प्रेमी के साथ मिलकर किया था. उसकी योजना थी कि दिल्ली जाकर अपने प्रेमी से मिले. अपहरण और फिरौती का संदेश सिर्फ योजना का हिस्सा था.
 

5

5/7

|

छात्रा ने बताया कि वह अकेले किराए के कमरे में पढ़ाई कर रही थी और उसका प्रेमी दिल्ली में काम करता है. दोनों ने मिलकर दिल्ली जाने की योजना बनाई और अपहरण का नाटक किया. 
 

6

6/7

|

छात्रा के प्रेमी का एक दोस्त भी इस योजना में शामिल था. छात्रा ने ई-रिक्शा से बरेली के सेटेलाइट बस स्टैंड तक यात्रा की और वहां से अपने प्रेमी के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुई.
 

7

7/7

|

पुलिस ने अर्जुन नामक आरोपी को गिरफ्तार किया जो फिरौती लेने बरेली आया था. इसके अलावा सैनी और दीपक नाम के दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने छात्रा की योजना में मदद की थी.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp