IIT कानपुर में BTECH में एडमिशन के बाद प्रति सेमेस्टर देनी होगी कितनी फीस?

Arrow

फोटो:  IIT कानपुर

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है.

Arrow

फोटो:  IIT कानपुर

ऐसे में अगर आप भी यहां से BTECH करना चाहते हैं तो अगली स्लाइड पर क्लिक कीजिए.

Arrow

फोटो:  IIT कानपुर

बता दें कि यहां BTECH के लिए कुल 7 स्पेशलाइजेशन हैं.

Arrow

फोटो:  IIT कानपुर

इनमें एरोस्पेस, केमिकल, सिविल, सीएसी, इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल, मेटेरियल साइंस एंड इंजिनियरिंग शामिल है.

Arrow

फोटो:  IIT कानपुर

इस संस्थान में एडमिशन के लिए 10वीं-12वी में मैथ्स, फिजिक्स, केमेस्ट्री के बैकग्राउंड से होना अनिवार्य है.

Arrow

फोटो:  IIT कानपुर

वहीं इसके साथ ही छात्रों को JEE Main और JEE Advanced की परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा.

Arrow

फोटो:  IIT कानपुर

बता दें कि यहां एडमिशन के लिए जनरल केटेगरी के छात्रों को 1,24,750 रुपये/सेमेस्टर फीस देनी होगी.

Arrow

फोटो:  IIT कानपुर

वहीं ओबीसी वर्ग के छात्रों को 58,083 जबकि एससी/एसटी को 23,500 रुपये/सेमेस्टर देने होंगे.

Arrow

मैनपुरी के सूरज ने UPSC में हासिल की 971वीं रैंक, जानें इंटरव्यू में पूछे गए क्या सवाल

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें