मैनपुरी के सूरज ने UPSC में हासिल की 971वीं रैंक, जानें इंटरव्यू में पूछे गए क्या सवाल

Arrow

फोटो: यूपी तक

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC ) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी किया.

Arrow

फोटो: यूपी तक

इस बार यूपी के कई मेधावी परिक्षार्थियों ने UPSC परीक्षा में सफलता हासिल की है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

इनमें एक नाम है सूरज तिवारी, जिनकी कहानी आपको काफी प्रेरित कर सकती है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

बता दें कि साल 2017 में सूरज ने एक हादसे के दौरान अपने दोनों पैर और एक हाथ गंवा दिया था.

Arrow

फोटो: यूपी तक

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के रहने वाले सूरज ने UPSC की परीक्षा में 971वीं रैंक हासिल की है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

इस बीच यूपी तक ने सूरज तिवारी से खास बातचीत की है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

यूपी तक से बातचीत के दौरान सूरज ने बताया कि उनसे UPSC के इंटरव्यू के दौरान कौन-कौन से सवाल पूछे गए थे.

Arrow

फोटो: यूपी तक

सूरज ने बताया कि सबसे पहला सवाल उनसे उनके शहर मैनपुरी के बारे में पूछा गया था.

Arrow

फोटो: यूपी तक

बकौल सूरज, रशियन लेंग्वेज में उन्होंने ग्रेजुएशन व मास्टर्स की है और इससे संबंधित उनसे सवाल पूछे गए थे.

Arrow

फोटो: यूपी तक

साथ ही रशिया-यूक्रेन वॉर के बारे में भी उनसे सवाल हुए थे जिसका जवाब उन्होंने असानी दे दिया.

Arrow

मैनपुरी के सूरज तिवारी से सिविल सेवा के इंटरव्यू में पूछा गया मुलायम से जुड़ा सवाल तो दिया ये जवाब

स्टोरी डिटेल

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें