कौन हैं भगवान कल्कि? जानिए इनके अवतार को लेकर क्या है मान्यता

19 feb 2024

यूपी के संभल में श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया गया है. पीएम मोदी ने इसके लिए भूमि पूजन किया.

Credit:AI से

भगवान विष्णु के दसवें अवतार के रूप में कल्कि भगवान को मान्यता दी जाती है.

Credit:AI से

ऐसी मान्यता है कि कल्कि भगवान कलियुग के अंत में अवतरित होंगे, जब अधर्म और अराजकता का बोलबाला होगा.

Credit:AI से

कल्कि पुराण और अग्नि पुराण के अनुसार, वे धरती से पापों और बुरे कर्मों का नाश कर धर्म की स्थापना करेंगे.

Credit:AI से

अग्नि पुराण में भगवान कल्कि को तीर-कमान धारण किए हुए एक घुड़सवार के रूप में चित्रित किया गया है.

Credit:AI से

अग्नि पुराण में भगवान कल्कि के घोड़े का नाम देवदत्त बताया गया है.

Credit:AI से

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कलियुग 432000 वर्षों का है, जिसका अभी प्रथम चरण चल रहा है.

Credit:AI से

कल्कि अवतार तब लेंगे जब कलियुग का अंतिम चरण शुरू होगा.

Credit:AI से