गगन यादव Indian Reformers Organisation के संस्थापक व अध्यक्ष हैं, और वे अहीर रेजिमेंट की मांग के लिए जाने जाते हैं
उनके सोशल मीडिया बायो के अनुसार वे युवा नेता हैं और उनकी विचारधारा समाजवादी है, लेकिन वे किसी राजनीतिक दल जैसे समाजवादी पार्टी से औपचारिक रूप से जुड़े नहीं हैं.
दादरपुर (इटावा) गांव में कथावाचकों के साथ बदसलूकी के विरोध में हुई हिंसा मामले में गगन यादव को मुख्य साजिशकर्ता माना गया है.
पुलिस ने गगन यादव को मेरठ से गिरफ्तार किया है; उन पर 14 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, और पुलिस उन्हें 26 जून से ट्रैक कर रही थी.
गिरफ्तारी के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया और फिर जेल भेज दिया गया.
आरोपी होने के बावजूद, उनके सोशल मीडिया समर्थकों द्वारा यह दावा किया गया है कि गिरफ्तारी बिना वारंट के हुई है, और प्रशासन ने अब तक गिरफ्तारी की पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है.