ताजमहल देखने जाएं तो क्या-क्या देखें, इसके लिए चाहिए एक खास नजर

27 April 2024

ताजमहल एक खूबसूरत स्‍मारक है.

Credit:up tourism

ताजमहल इतना सुंदर है, कि इसे देखते ही लोगों को इससे प्‍यार हो जाता है.

Credit:up tourism

ताजमहल का मुख्य आकर्षण है इसकी शानदार वास्तुकला, सफेद संगमरमर का काम और इसकी नक्काशी

Credit:up tourism

35 मीटर ऊंचे गुंबद वाला सफेद संगमरमर का मकबरा परिसर का मुख्य आकर्षण है.

Credit:up tourism

ताजमहल के किनारे बहने वाली यमुना नदी एक सुखद माहौल बनाती है जो ताज महल की सुंदरता को बढ़ाती है.

Credit:up tourism

मकबरे के चारों कोनों पर चार मीनारें हैं जो इसकी भव्यता को और बढ़ा देती हैं.

Credit:up tourism

ताजमहल के चारों ओर चार बाग हैं जो फव्वारों, नहरों और पेड़ों से सुसज्जित हैं.

Credit:up tourism

ताजमहल भारतीय ही नहीं बल्कि फ़ारसी, तुर्क, और इस्लामी वास्तुकला का प्रतीक है.

Credit:up tourism

ताजमहल के निर्माण के लिए 28 किस्म के पत्थरों का प्रयोग किया गया है.

Credit:up tourism

ये पत्थर बगदाद, अफगानिस्तान, तिब्बत, मिश्र, रूस, ईरान आदि कई देशों के अलावा राजस्थान से मंगाए गए थे.

Credit:up tourism