गर्मियों में ब्लास्ट हो रहे AC, इससे बचने के लिए फॉलों करें ये टिप्स

18 June 2024

गर्मियों के मौसम में बिना AC के रहने का कल्पना करना भी मुश्किल होता है.

credit:AI

लेकिन आजलक AC ब्लास्ट होने की वजह से लोग AC चलाने में डरने लगे हैं.

credit:AI

ऐसे में हमें कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे हमारा AC सुरक्षित और लंबे समय तक चले.

credit:AI

समय-समय पर AC की सर्विस कराएं. AC के फिल्टर को नियमित रूप से साफ करें.

credit:AI

गंदे फिल्टर से AC काम करना कम कर देती हैं और फटने की संभावना बढ़ा जाती हैं.

credit:AI

AC का तापमान बहुत ज्यादा कम न करें. 24-26 डिग्री सेल्सियस पर सेट करें. यह तापमान AC को ओवरहीट होने से बचाता है.

credit:AI

अच्छे एयरफ्लो के लिए वेंट्स को साफ रखें और उसके सामने कोई भी सामान रखें.

credit:AI

एक ही सॉकेट में कई उपकरण न लगाएं. इससे सॉकेट और वायरिंग पर दबाव बढ़ता है, जो AC के फटने का कारण बन सकता है.

credit:AI

पावर सप्लाई और वायरिंग की समय-समय पर जांच करें. प्रोफेशनल टेक्नीशियन से ही इंस्टॉलेशन कराएं ताकि सभी कनेक्शन सही ढंग से लगे हों.

credit:AI