गर्मियों के मौसम में बिना AC के रहने का कल्पना करना भी मुश्किल होता है.
credit:AI
लेकिन आजलक AC ब्लास्ट होने की वजह से लोग AC चलाने में डरने लगे हैं.
credit:AI
ऐसे में हमें कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे हमारा AC सुरक्षित और लंबे समय तक चले.
credit:AI
समय-समय पर AC की सर्विस कराएं. AC के फिल्टर को नियमित रूप से साफ करें.
credit:AI
गंदे फिल्टर से AC काम करना कम कर देती हैं और फटने की संभावना बढ़ा जाती हैं.
credit:AI
AC का तापमान बहुत ज्यादा कम न करें. 24-26 डिग्री सेल्सियस पर सेट करें. यह तापमान AC को ओवरहीट होने से बचाता है.
credit:AI
अच्छे एयरफ्लो के लिए वेंट्स को साफ रखें और उसके सामने कोई भी सामान रखें.
credit:AI
एक ही सॉकेट में कई उपकरण न लगाएं. इससे सॉकेट और वायरिंग पर दबाव बढ़ता है, जो AC के फटने का कारण बन सकता है.
credit:AI
पावर सप्लाई और वायरिंग की समय-समय पर जांच करें. प्रोफेशनल टेक्नीशियन से ही इंस्टॉलेशन कराएं ताकि सभी कनेक्शन सही ढंग से लगे हों.
credit:AI