कम जगह में भी बना सकते हैं किचन गार्डन, जानें कैसे?

24may 2024

आजकल ताजी और स्वादिष्ट सब्जियां उगाने के लिए किचन गार्डनिंग का चलन काफी बढ़ रहा है.

Credit:AI

हालांकि कई बार लोग घर में जगह की कमी होने की वजह से किचन गार्डनिंग नहीं कर पाते हैं.

Credit:AI

ऐसे में आज हम आपको कुछ तरीके के बारे में बताएंगे जिससे आप कम जगह में भी किचन गार्डन बना सकते हैं.

Credit:AI

कम जगह में किचन गार्डन बनाने के लिए छोटे गमले वाले में पौधे लगाएं, जिसमें आप रोजना इस्तेमाल होने वाले सब्जियों को उगा सकते हैं.

Credit:AI

हैंगिंग प्लांटर्स का इस्तेमाल करें. छत से लटकने वाले गमलों में जड़ी-बूटियों और छोटी सब्जियों को उगाएं.

Credit:AI

पोर्टेबल कंटेनर का इस्तेमाल करके भी आप फल और सब्जियों को उगा सकते हैं. कम जगह के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है.

Credit:AI

इसके साथ ही आप बालकनी एरिया का इस्तेमाल भी किचन गार्डन के लिए कर सकते हैं.

Credit:AI

बता दें कि आप अपने किचन गार्डन में चेरी टमाटर, मिर्च, धनिया, पुदीना, लौकी और बैंगन जैसी चीजें आसानी से उगा सकते हैं.

Credit:AI