40 प्लस महिलाएं ट्राई करें श्वेता के ये लुक्स दिखेंगी ग्लैमरस

19 Aug 2025

Credit:लक्की बंसल

बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 44 साल की उम्र में एकदम परफेक्ट और खूबसूरत दिखती हैं.  

श्वेता तिवारी के लुक्स काफी स्टाइलिश होते हैं जो हर एज की महिलाओं पर अच्छे दिखेंगे.

यहां हम आपको श्वेता तिवारी के कुछ ऐसे स्टाइलिश आउटफिट्स के बारे में बताएंगे जिसे 40 प्लस महिलाएं कैरी कर सकती हैं.

इस तस्वीर में श्वेता तिवारी ने येलो फ्लोरल रैप ड्रेस को स्टाइल किया है जिसके अंदर फ्रन्ट नॉट भी है. आप इसे ब्लॉक हील के साथ ट्राई कर सकती हैं.

पार्टी में शानदार लगने के लिए यह ब्लैक स्टोन ड्रेस एकदम परफेक्ट है. यह कम्फर्ट के साथ आपको ऐलिगेन्ट लुक भी देगा.

अगर आप सिम्पल और मॉडर्न आउटफिट पहनना चाहती हैं तो यह ब्लू और ग्रीन कॉम्बिनेशन वाली मैक्सी ड्रेस को फ्लैट्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं.

इस तस्वीर में श्वेता तिवारी ने ग्रीन कलर की इंडो- वेस्टर्न आउटफिट को न्यूड हील्स के साथ पैर किया है आप भी इसे पहनकर आकर्षक लग सकती हैं.

व्हाइट शर्ट के साथ प्रिंटेड स्कर्ट बेहद खूबसूरत लगती है.  इसे आउटिंग या वेकेशन के समय आप कैरी कर सकती हैं.