दीपक की बाती पूरा जलने और जलते हुए बुझने का क्या होता है सही मतलब?

5 March 2024

दीपक की बाती पूरा जलना शुभ माना जाता है.

Credit: AI

ऐसी मान्यता है कि अगर मंदिर में जलने वाले दीपक की बाती पूरी जल जाए तो जल्दी ही मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं.

Credit: AI

जलते हुए दीपक की लौ यदि तेज हो जाए तो इसका अर्थ है भगवान प्रसन्न हैं.

Credit: AI

हालांकि पूजा के दौरान दीपक बुझने से अच्छा संकेत नहीं मिलता है.

Credit: AI

यदि दीपक जलते हुए बुझ जाता है, तो यह माना जाता है कि आपकी मनोकामनाओं में कुछ बाधाएं आ सकती हैं.

Credit: AI

दीपक का जलते हुए बुझना भगवान की नाराजगी का प्रतीक भी माना जाता है.

Credit: AI

साथ ही दीपक की बाती पूरी जलने से सकारात्मक ऊर्जा आती है.

Credit: AI