कई लोग सुबह की शुरुआत चाय के बिना सोच भी नहीं सकते, लेकिन खाली पेट चाय पीने की आदत शरीर पर कई तरह के नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है.
Picture Credit: AI
भले ही इससे ताजगी का अहसास होता हो, लेकिन यह सेहत के लिए धीरे-धीरे नुकसानदायक साबित हो सकती है.
Picture Credit: AI
एसिडिटी और पेट में जलन: खाली पेट चाय पीने से पेट में एसिड का स्तर बढ़ जाता है, जिससे एसिडिटी और जलन की समस्या हो सकती है.
Picture Credit: AI
पाचन तंत्र पर बुरा असर: खाली पेट चाय पीने से पाचन एंजाइम्स प्रभावित होते हैं, जिससे खाना सही से नहीं पचता और अपच या गैस की समस्या हो सकती है.
Picture Credit: AI
मुँह का स्वाद बिगड़ना: चाय में मौजूद टैनिन खाली पेट लेने पर मुंह में कसैला स्वाद छोड़ सकता है और दिनभर भूख कम लग सकती है.
Picture Credit: AI
आयरन अब्जॉर्प्शन में रुकावट: खाली पेट चाय पीने से शरीर में आयरन के अवशोषण की क्षमता घट जाती है, जिससे धीरे-धीरे खून की कमी जैसी समस्या हो सकती है.
Picture Credit: AI
नर्वसनेस और चिड़चिड़ापन: चाय में मौजूद कैफीन खाली पेट लेने से घबराहट, हाथ कांपना या चिड़चिड़ापन जैसी दिक्कतें पैदा कर सकता है.
Picture Credit: AI
क्या करें? अगर चाय पीना ही है तो सुबह कुछ हल्का खा लेने के बाद ही पिएं, ताकि पेट और पाचन तंत्र पर इसका असर कम हो.
Picture Credit: AI