रोज सुबह खाली पेट चाय पीने से क्या होता है?

16 June 2025

कई लोग सुबह की शुरुआत चाय के बिना सोच भी नहीं सकते, लेकिन खाली पेट चाय पीने की आदत शरीर पर कई तरह के नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है.

Picture Credit: AI

भले ही इससे ताजगी का अहसास होता हो, लेकिन यह सेहत के लिए धीरे-धीरे नुकसानदायक साबित हो सकती है.

Picture Credit: AI

एसिडिटी और पेट में जलन: खाली पेट चाय पीने से पेट में एसिड का स्तर बढ़ जाता है, जिससे एसिडिटी और जलन की समस्या हो सकती है.

Picture Credit: AI

पाचन तंत्र पर बुरा असर: खाली पेट चाय पीने से पाचन एंजाइम्स प्रभावित होते हैं, जिससे खाना सही से नहीं पचता और अपच या गैस की समस्या हो सकती है.

Picture Credit: AI

मुँह का स्वाद बिगड़ना: चाय में मौजूद टैनिन खाली पेट लेने पर मुंह में कसैला स्वाद छोड़ सकता है और दिनभर भूख कम लग सकती है.

Picture Credit: AI

आयरन अब्जॉर्प्शन में रुकावट: खाली पेट चाय पीने से शरीर में आयरन के अवशोषण की क्षमता घट जाती है, जिससे धीरे-धीरे खून की कमी जैसी समस्या हो सकती है.

Picture Credit: AI

नर्वसनेस और चिड़चिड़ापन: चाय में मौजूद कैफीन खाली पेट लेने से घबराहट, हाथ कांपना या चिड़चिड़ापन जैसी दिक्कतें पैदा कर सकता है.

Picture Credit: AI

क्या करें? अगर चाय पीना ही है तो सुबह कुछ हल्का खा लेने के बाद ही पिएं, ताकि पेट और पाचन तंत्र पर इसका असर कम हो.

Picture Credit: AI