तीज पर पहनें ऐसे बैकलेस ब्लाउज, पति लुटाएगा प्यार

20 july 2025

Credit:दीक्षा सिंह

तीज का त्यौहार सजने-संवरने और ट्रेडिशनल लुक में ग्लैमर का तड़का लगाने का परफेक्ट मौका होता है.

Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा

इस खास दिन पर अगर आप कुछ हटकर और बोल्ड पहनना चाहती हैं तो दिशा पाटनी की स्टाइल से इंस्पिरेशन लेना बेस्ट रहेगा.

Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा

दिशा पाटनी का बैकलेस ब्लाउज लुक बेहद ट्रेंडी और फेमिनिन होता है.

Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा

आप सिल्क, नेट या सीक्विन फैब्रिक में बैकलेस डिजाइन चुन सकती हैं. इसकी फिटिंग खूबसूरत दिखेंगी.

Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा

डीप बैक के साथ डोरी या टैसल ऐड करें जिससे लुक और भी आकर्षक लगे.

Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा

बैकलेस ब्लाउज को ब्राइट कलर की साड़ी या कंट्रास्ट लहंगे के साथ आप कैरी कर सकती हैं.

Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा

इस तरह के ट्रडिशनल आउटफिट को आप ज्वेलरी जैसे झूमके, मांगटीका और चूड़ियों से लुक को कंप्लीट करें.

Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा