डेट नाइट पर पहनें पलक तिवारी के ये ट्रेंडी आउटफिट्स

22 july 2025

Credit:दीक्षा सिंह

एक्ट्रेस पलक तिवारी अपने बोल्ड फिगर और स्टाइलिश लुक के लिए जानी जाती हैं.

Credit:पलक तिवारी/इंस्टा

पलक का हर लुक आजकल के ट्रेंड और फैशन के हिसाब से परफेक्ट होता है.

Credit:पलक तिवारी/इंस्टा

यहां हम आपको पलक तिवारी के कुछ स्टाइलिश आउटफिट्स के बारे में बताएंगे जिसे आप डेट नाइट में कैरी कर सकती हैं.

Credit:पलक तिवारी/इंस्टा

पलक तिवारी का ये ब्लैक ऑफ शोल्डर मिनी ड्रेस आपकी डेट नाइट के लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित हो सकती है. इसे हाई हील्स और बोल्ड मेकअप के साथ कैरी कर सकती हैं.

Credit:पलक तिवारी/इंस्टा

ब्लैक कलर कभी भी आउटऑफ फैशन नहीं रहता है. ऐसे में आप पलक तिवारी का ये ब्लैक थाई-हाई स्लिट गाउन कैरी कर सकती हैं इस आउटफिट में आप स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट दोनों दिख सकती हैं.

Credit:पलक तिवारी/इंस्टा

पलक तिवारी अक्सर रेड बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आती हैं. यह कलर प्यार और पैशन का सिंबल है ऐसे में यह डेट नाइट के लिए परफेक्ट हो सकता है. इसे सटल मेकअप और स्लीक हेयर के साथ कैरी करें.

Credit:पलक तिवारी/इंस्टा

वहीं अगर आप कुछ सिंपल आउटफिट की तलाश में हैं तो पलक तिवारी का ये ब्लू स्लीवलेस मिडी ड्रेस आप कैरी कर सकती हैं.

Credit:पलक तिवारी/इंस्टा