नवरात्रि के खास मौके पर अगर आप ट्रेडिशनल और खूबसूरत लुक पाना चाहती हैं तो टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की साड़ी कलेक्शन से आइडिया ले सकती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता का स्टाइल हमेशा शानदार और ट्रेंडी होता है और उनकी साड़ियों की पसंद हर उत्सव के लिए एकदम सही है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
नवरात्रि में लाल रंग का खास महत्व होता है. श्वेता तिवारी की तरह लाल सिल्क साड़ी किसी भी फेस्टिव लुक के लिए एकदम परफेक्ट है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता की येलो बनारसी साड़ी को अगर आप हैवी झुमकों और गजरे के साथ पेयर करें तो आपका लुक बिल्कुल रॉयल लगेगा.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
अगर आप नवरात्रि में एक सुंदर लुक चाहती हैं तो श्वेता तिवारी की सफेद चिकनकारी साड़ी एक बेहतरीन ऑफ्शन हो सकती है. इसे सिल्वर ज्वेलरी और लाइट मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट करें.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
अगर आप ट्रेडिशनल के साथ मॉर्डन का टच चाहती हैं तो श्वेता की हरी साड़ी आपके लिए एकदम सही है. इस साड़ी को आकर्षक ईयररिंग्स और स्लीक बन के साथ स्टाइल करें.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
त्योहार के दौरान हल्के लेकिन ग्लैमरस लुक के लिए श्वेता तिवारी की गुलाबी फ्लोरल साड़ी एक बढ़िया ऑप्शन हो सकती है. इसे आप हल्के मेकअप और मोतियों की ज्वेलरी के साथ पहन सकती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा