छठ पूजा के लिए अगर आप सुंदर साड़ी लुक की तलाश में हैं तो श्वेता तिवारी के वॉर्डरोब से आइडिया ले सकती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
रेड कलर की सिल्क साड़ी में श्वेता तिवारी ने गोल्ड ज्वेलरी और बन हेयरस्टाइल के साथ ट्रेडिशनल टच दिया है. यह लुक छठ पूजा के लिए परफेक्ट हो सकता है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
सिल्वर या ग्रीन सीक्विन साड़ी में श्वेता का ये लुक स्टाइलिश टच देगा. श्वेता ने इस लुक को डीप नेक ब्लाउज और ओपन हेयर के साथ स्टाइल किया है जो एक ग्लैम टच देता है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
डे टाइम फेस्टिव इवेंट या पूजा के लिए श्वेता का येलो साड़ी लुक बेस्ट है. हल्का मेकअप और झुमके इस लुक को और ग्रेसफुल बनाते हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
ब्लैक साड़ी में श्वेता ने साबित किया कि एज सिर्फ एक नंबर है. इस लुक को उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज और स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ स्टाइल किया है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
फ्लोरल साड़ी में श्वेता का लुक हल्का, मॉडर्न और फेस्टिव फ्रेंडली है. इस तरह की साड़ी को भी आप छठ पूजा के दौरान पहन सकती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
अगर आप 40+ हैं तो श्वेता तिवारी की तरह हल्के फैब्रिक, पेस्टल कलर्स और स्लीक ज्वेलरी के साथ साड़ी कैरी करें. इससे लुक क्लासी और एलीगेंट दोनों बनेगा.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा